नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शहर के उपनगर कोलार रोड पर सोमवार को पीक आवर समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। सर्वधर्म पर सिक्सलेन काम चलने से मंदाकिनी से सर्वधर्म जाने वाला रास्ता बंद होने से यह स्थिति निर्मित हुई। मंदाकिनी चौराहे से सर्वधर्म ब्रिज तक वाहनों की कतार लग गईं। इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग गंतव्य स्थान तक आधे घंटे देरी से पहुंच पाए। लोग धूप में जाम में फंसे रहे। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस व नगर सुरक्षा समिति के लोग लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पहुंचे, लेकिन एक तरफ का रास्ता पूरा बंद होने से दूसरे तरफ पर ट्रैफिक का दवाब बढ़ने से जाम से निजात दिलाने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने 300 करोड़ के सिक्सलेन प्रोजेक्ट के तहत सर्वधर्म पर काम शुरू कराया है। इससे एक तरफ सड़क का हिस्सा खोदा जा रहा है। इससे निर्माणाधीन सिक्सलेन पर एक तरफ लोग धूल उड़ने से परेशान हैं तो दूसरी ओर ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशानी उठानी पड़ रही है।
इधर शहर के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-छह की तरफ की मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत चलने से सांची दुग्ध संघ से लेकर हबीबगंज नाका तक रास्ता बंद होने से नर्मदापुरम रोड के दोनों ओर लगी कालोनियों के लोग एमपीनगर तक आने के लिए वीर सावरकर सेतू से होकर लोग गणेश मंदिर होते हुए सात नंबर मानसरोवर काम्प्लेक्स, रानी कमलारपति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ, बोर्ड आफिस सहित विभिन्न मार्गों पर आवाजाही कर रहे हैं। ऐसे में यहां भी सोमवार को नर्मदा अस्पताल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रैफिक जाम लगा रहा। पीक आवर समय में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।