Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सड़कों के आसपास बेजा कब्जे। दुकानों के सामने अतिक्रमण। बाजारों में बनी अवैध पार्किंग और बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए चार पहिया वाहन। आम ट्रैफिक की राह में अवरोध बनने वाली इन समस्याओं के खिलाफ पुलिस ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से मुहिम चलाकर कार्रवाई की। पुलिस ने मैकेनिक, कारों की सजावट करने वालों को चेतावनी दी है कि यदि चार पहिया वाहन दुकान के बाहर खड़ा मिला तो दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार को नगरीय यातायात पुलिस द्वारा नगर निगम टीम के साथ शहर के प्रमुख मार्केट टी.टी नगर मार्केट, एम पी नगर मार्केट एवं 10 नम्बर मार्केट में अवैध पार्किंग, दुकान के बाहर सामान रखने, पुराने वाहन विक्रेता दुकान एवं कार डेकोरेट करने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान निर्धारित दुकान के बाहर सामान दुकान मालिक का सामान दुकान के अंदर रखवा कर, अब बाहर सामान न रखने हेतु समझाइश दी गई। सड़क पर अव्यवस्थित खड़े ऐसे वाहन जिनसे यातायात बधित हो रहा था। उनके विरूद्ध कार्रवाई कर उन्हें व्यवस्थित मल्टीलेबल पार्किंग में खड़ा किया गया। डीबी सिटी के सामने पुराने वाहनों के विक्रेता द्वारा सड़क पर लगभन 65-70 कार खड़ी कर रखी थीं। जिससे मार्ग अवरूद्ध हो रहा था। उनकी वजह से आये दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। उन्हें वहां से हटवाया गया। साथ ही 53 वाहनों के विरूद्ध नो-पार्किग कार्रवाई तथा 85 वाहनों को टोइंग कर हटाया। साथ ही दुकान संचालक को निर्देशित किया कि दुकान के बाहर काम करते नजर आये तो दुकान संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जावेगी।