Bhopal News: मेट्रो की दो ट्रेन भोपाल आईं, एक को ट्रैक पर रखा
गुजरात के सांवली बड़ोदरा से बड़े ट्रालों से इन्हें लाया गया है। एक ट्रेन आज ट्रैक पर शिफ्ट की जाएगी। भोपाल में कुल 27 मेट्रो ट्रेन आएंगी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 11 Feb 2024 07:49:59 AM (IST)
Updated Date: Sun, 11 Feb 2024 07:49:59 AM (IST)
मेट्रो ट्रेन को ट्रैक पर शिफ्ट करते कर्मचारी।HighLights
- मेट्रो ट्रेन में तीन कोच रहेंगे।
- कमर्शियल रन शुरू करने से पहले 2000 किमी तक होगा ट्रायल रन।
- ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि मेट्रो ट्रेन और ट्रैक दोनों की फिटनेस जांची जा सके।
Metro Project in Bhopal: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में मेट्रो ट्रेन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दो और ट्रेनें भोपाल पहुंच गई हैं। इन्हें गुजरात के सांवली बड़ोदरा से बड़े ट्रालों से लाया गया है। इनमें से एक ट्रेन को क्रेन की मदद से ट्रैक पर रखा गया है। जबकि दूसरी ट्रेन को रविवार को यानी आज ट्रैक पर रखा जाएगा। बता दें कि भोपाल में एक ट्रेन पहले ही आ चुकी थी, जिसका ट्रायल रन भी हुआ था। व्यवसायिक रन शुरू करने से पहले मेट्रो बिना पैसेंजर के दो हजार किलोमीटर चलाई जाएगी, जिससे ट्रेन और ट्रैक दोनों की फिटनेस देखी जा सके।
चलाई जाएंगी 27 मेट्रो ट्रेनें
भोपाल में कुल 27 और इंदौर में 25 मेट्रो आएंगी, इनमें तीन-तीन कोच रहेंगे। मेट्रो कार्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक और ट्रेन की फिटनेस जांचने के लिए मेट्रो को कम से कम दो हजार किलोमीटर चलाया जाता है। इसलिए सितंबर-अक्टूबर में ट्रायल रन होने के बाद से ही मेट्रो को लगातार ट्रैक पर चलाया जा रहा है। दूसरी ट्रेन को भी इतनी ही लंबाई तक दौड़ाया जाएगा।