Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी की खस्ताहाल हमीदिया रोड पर उड़ती धूल से परेशान व्यापारियों ने शनिवार को अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने जर्जर सड़क से गुजरते राहगीरों को मास्क बांटे और कहा कि कोरोना से भले ही बच जाए, लेकिन धूल से नहीं बचेंगे। इसलिए हमीदिया रोड से गुजरे तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। करीब 70 लोगों को मास्क का वितरण किया गया। सोमवार तक यदि सड़क नहीं बनी तो व्यापारियों का प्रदर्शन जारी रहेगा।
दरअसल, राजधानी के विभिन्न् क्षेत्रों में सीवेज, पेयजल लाइन एवं गैस लाइन के लिए खुदाई तो कर दी गई, लेकिन जगह को पुन: व्यवस्थित नहीं कराया जा रहा है। इस कारण सड़क किनारे दुकानें लगाने वालों को श्वास समेत अन्य रोग की शिकायत हो रही हैं। हमीदिया रोड पर यही समस्या है। भोपाल टॉकीज से नादरा बस स्टैंड तक पेयजल लाइन व सीवेज की खुदाई करने से एक किमी लंबा हिस्सा खस्ताहाल है। पिछले 20 दिनों से न सिर्फ दुकानदार बल्कि राहगीर खासे परेशान हैं। कई बार अधिकारियों को मौखिक व सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बावजूद समस्या दूर नहीं हुई तो शनिवार को दुकानदारों ने गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया।
रोका और कहा- संभलकर चले
पंप एवं पाइप एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव संतोष लालचंदानी, महेंद्र जैन, शैलेंद्र जैन, नितिन जेठानी, निजाम खान, आशीष गुप्ता, राजेश जैन आदि ने मास्क वितरित किए। राह चलते लोगों को मास्क बांटे और कहा कि आगे बहुत धूल मिलेगी। इसलिए मुंह पर मास्क लगाकर ही चलें, क्योंकि कोरोना से एक बार बच भी जाएंगे, लेकिन धूल से नहीं बचेंगे। धूल से श्वास संबंधित बीमारियां हो सकती है।
कुछ हिस्से में कराई मरम्मत
इधर, नगर निगम ने हमीदिया रोड के कुछ हिस्से में मरम्मत कराई है। नादरा बस स्टैंड चौराहे से दवा बाजार के मुख्य गेट के सामने तक पेंचवर्क कराया गया है, लेकिन पूरे हिस्से में कोई काम नहीं कराया गया। इस कारण दुकानदारों का विरोध है।