Bhopal News: इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर में जेई से बचाव का टीकाकरण शुरू, अस्पतालों में मुफ्त सुविधा
अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। कोरोना काल में टीकाकरण वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गया
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Tue, 27 Feb 2024 10:23:25 PM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Feb 2024 10:23:25 PM (IST)
जेई से बचाव का टीकाकरण शुरू भोपाल, (राज्य ब्यूरो)। जापानी बुखार (जेई-जैपनीज इंसेफेलाइटिस) से बचाव के लिए इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर जिले में मंगलवार से टीकाकरण शुरू किया गया। चारों जिलों में एक से 15 वर्ष तक के 37 लाख बच्चों को टीका की एक डोज लगाई जाएगी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जेपी अस्पताल परिसर से इसका शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। कोरोना काल में टीकाकरण वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गया, साथ ही दूसरे देशों को भी वैक्सीन की आपूर्ति की गई। निश्चित रूप से जापानी बुखार टीकाकरण अभियान भी सफल होगा।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि शासकीय और चिन्हित निजी चिकित्सकीय संस्थानों में यह टीका लगाया जाएगा। यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है। ये मच्छर रुके हुए पानी में रहते हैं और रात में काटते हैं। कुछ पक्षी और सुअर इस बीमारी के लिए जिम्मेदार फ्लेवी वायरस को फैलाते हैं। यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है। इसमें तेज बुखार के साथ सिर दर्द होता है।