Bhopal News: वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भोपाल से तीन रूट पर चलेंगी, जल्द आ सकता है शेड्यूल
भोपाल से तीन रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाने की योजना है। जून अंत तक इनका शेड्यूल जारी किया जा सकता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा रहेगी।
Publish Date: Mon, 20 May 2024 10:05:09 AM (IST)
Updated Date: Mon, 20 May 2024 10:08:26 AM (IST)
भोपाल। भोपाल के आसपास के शहरों को वंदे भारत मेट्रो से जोड़ने का कार्य रेल मंत्रालय कर रहा है। इसके तहत पहले चरण में भोपाल से तीन रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाने की योजना है। जानकारी के अनुसार जून माह के अंत तक इनका शेड्यूल जारी किया जा सकता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा रहेगी।
भोपाल से होशंगाबाद-इटारसी होकर बैतूल पहला रूट हो सकता है। इसके अलावा भोपाल से बीना होकर सागर और भोपाल से सीहोर व शुजालपुर होकर शाजापुर तक वंदे मेट्रो चलाई जाएगी। इन रूट्स में मामूली बदलाव किया जा सकता है। भोपाल, जबलपुर व रतलाम मंडलों ने कुछ रूट तय कर दिए हैं।
सिटिंग श्रेणी की मेट्रो की तरह कोच वाली इन ट्रेनों में 80 फीसदी कोच में यात्री सीट रिजर्व करा सकेंगे। बचे हुए 20 फीसदी कोच में यात्री स्टेशन या ऑनलाइन मोबाइल के यूटीएस एप से भी टिकट लेकर सवार हो सकेंगे।