Bhopal News: भोपाल(नप्र)। दिसंबर से शुरू हुआ खरमास सूर्य के मकर राशि में संक्रमण के साथ ही समाप्त हो गया। इसके बाद विवाह समारोहों पर लगा विराम हट जाएगा। एक माह के अंतराल के बाद आज से फिर विवाह की शहनाइयां गूंजेंगी। फिर 15 मार्च से खरमास लगने के चलते विवाह बन्द हो जाएंगे। इसके चलते अभी से शहर के मैरिज गार्डन, बारातघर व होटलों की बुकिंग फुल हो गई है। टैंट, बैंड व अन्य जरूरी बुकिंग जोरों पर चल रही है। विवाह की खरीदारी का दौर जारी है। सराफा बाजार में विवाह के लिए आभूषण खरीदने लोग उमड़ रहे हैं। सराफा व्यापारियों के अनुसार बीते एक सप्ताह से सराफा बाजार में बिक्री बढ़ गई है। जनवरी के पहले सप्ताह में हुई बारिश व बिगड़े मौसम के मद्देनजर वाटर प्रूफ टैंट, मंडप की डिमांड अधिक है।
दो हजार से अधिक बुकिंग
मैरिज गार्डन, बारातघर के संचालकों के अनुसार जनवरी में विवाहों के आयोजन के लिए शहर के मैरिज गार्डन और मैरिज हाल तैयार हैं। 16 जनवरी से 12 मार्च के बीच इन मैरिज गार्डन व बारातघरों को 2 हजार से अधिक बुकिंग मिली हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए मैरिज गार्डनों की विद्युत साज-सज्जा व आर्टिफिशियल फूलों से सजावट की जा रही है।
जनवरी से मार्च तक विवाह मुहूर्त
जनवरी- 16,17,20,21, 22, 27, 28, 29, 30, 31 (10 दिन)
फरवरी- एक, दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ, 12, 13, 14,17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 29 (20 दिन )
मार्च- एक,दो,तीन, चार, पांच, छह, सात, 11, 12 (नौ दिन )