Bhopal News: नवदुनिया प्रतिनिधि। राजा भोज एयरपोर्ट पर चार एयरोब्रिज होने के कारण इंटरनेशनल उड़ानों की राह आसान हो गई है। दुबई उड़ान के साथ इंटरनेशनल रूट की शुरूआत हो सकती है। समर शेड्यूल के बीच ही यह उड़ान प्रारंभ होने की संभावना है।
हाल ही में एयरपोर्ट को कस्टम दर्जा मिला है। भारत सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। विमानतल पर इसके लिए अलग क्षेत्र विकसित किया जा चुका है। इमिग्रेशन प्वाइंट भी बन चुका है। इंटरनेशनल स्तर के बड़े विमानों के लिए एयरोब्रिज होना जरूरी है। एयरपोर्ट अथारिटी ने इसकी व्यवस्था भी पहले ही कर ली है। एक साथ चार विमानों को पैसेंजर बोर्डिग ब्रिज से अटैच करने की सुविधा शुरू हो गई है। इंटरनेशनल मापदंड के अनुसार एयरोब्रिज को टर्मिनल से कनेक्ट करने के लिए फिक्स फिंगर का निर्माण भी किया गया है, इससे इंटरनेशनल रूट पर जाने वालों को सुविधा होगी।
10 साल में बने चार एयरोब्रिज
राजा भोज एयरपोर्ट पर पिछले 10 साल में चार एयरोब्रिज बने हैं। सन 2014 में दो एयरोब्रिज बनाए गए थे। 2021 में तीसरे ब्रिज की सौगात मिली थी। हाल ही में चौथा ब्रिज बना है। एयरोब्रिज तक पहुंचने के लिए एसी ट्रेक भी बना है। बोर्डिग पास वाले यात्री सुरक्षा जांच के बाद पहले सिक्युरिटी होल्ड एरिया में विमान आने का इंतजार करेंगे। आगमन उड़ान खाली होते ही यात्री एसी ट्रेक से सीधे विमान के अंदर जा सकेंगे। इंटरनेशनल मापदंड के अनुरूप ही ट्रेक बना है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार दुबई उड़ान शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।