VIDEO Bhopal News: रेलवे ट्रैक पर बैठा युवक, रोकनी पड़ी केरला एक्सप्रेस, पुलिस रही नदारद
भोपाल स्टेशन के नजदीक हुई घटना। लोगों ने समझा-बुझाकर युवक को पटरियों से हटाया, फिर एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची ट्रेन। रेलवे स्टेशन व ट्रैक की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 08:59:37 AM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Feb 2024 08:59:37 AM (IST)
HighLights
- विदिशा की ओर से आ रही थी ट्रेन।
- स्टेशन के नजदीक पहुंचने की वजह से ट्रेन की धीमी हो चुकी थी रफ्तार।
- घटना के बाद भी युवक ट्रैक के आसपास मंडराता नजर आया।
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के छोला मंदिर क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गया। जिस वजह से केरला एक्सप्रेस को काफी देर तक रोकना पड़ा। इस बीच वहां काम कर रहे कर्मचारी समेत एक-दो अन्य लोग ट्रैक पर पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर एक तरफ किया। इसके बाद ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद भी वह युवक रेल ट्रैक पर टहलता नजर आया। बता दें कि शहर में रेलवे प्रशासन द्वारा अपनी भूमि के चारों तरफ सुरक्षा दीवार उठाई है, फिर भी लोग ट्रैक पर पहुंच जाते हैं।
स्टेशन नजदीक होने की वजह से धीमी थी ट्रेन की रफ्तार
जानकारी के अनुसार कोच फैक्ट्री रोड के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे एक युवक बैठा हुआ था। इसी दौरान विदिशा की ओर से केरला एक्सप्रेस आ रही थी। इसके बाद भी युवक ट्रैक से नहीं उठा। हालांकि, भोपाल रेलवे स्टेशन नजदीक होने की वजह से ट्रेन उस वक्त धीमी रफ्तार से चल रही थी। इस वजह से लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। काफी देर तक हार्न बजाने के बाद आसपास काम कर रहे कर्मचारी और लोग ट्रैक पर पहुंचे और उन्होंने युवक को एक तरफ हटाया, तब जाकर करीब साढ़े 12 बजे ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंची।
सुरक्षा पर सवालिया निशान
हालांकि, युवक थोड़ी देर बाद फिर से ट्रैक पर घूमने लगा था, इस दौरान जो भी उसके पास जाने का प्रयास करता तो वह उस पर पत्थर से हमला कर देता था। बाद कुछ लोगों ने उसे हटाकर बातचीत करने का प्रयास किया कि आखिर वह ट्रैक पर क्यों घूम रहा है, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया और वहां से भाग गया। यहां सोचने वाली यह बात भी है कि युवक करीब एक घंटे तक हंगामा मचाता रहा, ट्रेन तक रोकनी पड़ी, लेकिन पुलिस युवक को नहीं पकड़ पाई। पुलिस का कहना कि उसे जानकारी ही नहीं मिल पाई। ऐसे में रेलवे ट्रैक और स्टेशन की सुरक्षा को सवाल उठ रहे हैं। इधर, रेलवे पुलिस का कहना है कि वे सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ट्रैक पर कर्मचारी तैनात करते हैं। शुक्रवार के घटनाक्रम की इन्हें भी जानकारी नहीं है।