Bhopal News: कोलार पुलिस की हिरासत में युवक की मौत पर बवाल, स्वजन ने थाने के बाहर शव रखकर किया चक्काजाम
स्वजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप। न्यायिक जांच शुरू। आशा कार्यकर्ता से मच्छरदानी के दौ सौ रुपये को लेकर विवाद हुआ था। डायल-100 गांव से लेकर गई थी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 12:28:51 PM (IST)
Updated Date: Wed, 31 Jan 2024 12:28:51 PM (IST)
एलबीएस अस्पताल के बाहर तैनात पुलिस। इसी अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम। (इनसेट- मृतक मुकेश लोधी)HighLights
- शार्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक सिर में चोट लगने की वजह से हुई मौत।
- मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने न्यायिक जांच के आदेश दिए।
- गांव अमरावत कलां का रहने वाला था युवक।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोलार पुलिस की हिरासत में अमरावद कलां में रहने वाले 40 वर्षीय मुकेश लोधी की बुधवार तड़के निजी अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्वजनों ने हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के दौरान और कोलार थाने के बाहर सड़क पर शव रखकर जमकर बवाल किया। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। शार्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने के कारण मौत की पुष्टि हुई है।
![naidunia_image]()
पुलिस का यह तर्क
पुलिस का कहना है कि मृतक चलती गाड़ी से कूद गया था, इसके चलते उसके सिर में चोट आ गई थी। जबकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चक्काजाम कर स्वजनों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर युवक की हत्या का आरोप लगाया। सैकड़ों की संख्या में गांव के लोगों ने थाना के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और मृतक के स्वजनों में जमकर बहस भी हुई।
![naidunia_image]()
विधायक भी पहुंचे
बाद में आक्रोशित स्वजनों के बीच हुजूर के विधायक रामेश्वर शर्मा पहुंचे और उचित कार्रवाई का भरोसा अधिकारियों से दिलाकर धरना समाप्त कराया। इसके बाद मृतक का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मच्छरदानी वितरण के दौरान हुआ था विवाद
कोलार पुलिस के मुताबिक मुकेश लोधी के गांव अमरावद कलां में सोमवार को आंगनवाड़ी केंद्र में आशा नाम की आशा कार्यकर्ता द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा था। आशा कार्यकर्ता गांव वालों से दो-दो सौ रुपये मांग रही थी। गांव वालों से रुपये मांगने का मुकेश ने विरोध किया। इस पर आशा कार्यकर्ता ने अपने पति को बुला लिया। बाद में मुकेश और आशा कार्यकर्ता के पति के बीच विवाद होने लगा। तभी आशा कार्यकर्ता के पति ने कोलार थाने फोन लगाकर डायल-100 को बुला लिया। डायल-100 में कोलार थाने से गोपाल शर्मा और राजकुमार मौके पर पहुंचे और मुकेश लोधी को हिरासत में लेकर चले गए थे।
शाम साढ़े छह बजे स्वजनों को बताया, अस्पताल में है भर्ती
मृतक के भाई पदम सिंह लोधी ने नवदुनिया को बताया कि सोमवार शाम साढ़े छह बजे 108 एंबुलेंस के एक व्यक्ति ने वीडियो काल मुकेश लोधी के बेटे को किया, उनके पिता मुकेश की शक्ल दिखाई और बोले की यह कोलार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है। उसके बाद हम लोग अस्पताल पहुंचे तो उन्हें जेपी अस्पताल और वहां से हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहां उनकी हालत नाजुक थी, बाद में हमने उनको शाहजहांनाबाद के एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर बुधवार तड़के उनकी मौत हो गई।
छावनी बना हमीदिया अस्पताल
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में युवक के शव का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वह चलती डायल 100 कूद गया था। इसमें उसे गंभीर चोट लगी है। मामले की जांच जारी है।
मामला अभी शुरुआती जांच में है। मृतक के स्वजनों के पुलिस पर आरोप हैं, उनको सुना है। जैसे साक्ष्य सामने आएंगे, उसके तहत जांच आगे बढ़ेगी।
- भरत सिंह रघुवंशी, न्यायधीश (न्यायिक जांच अधिकारी)