भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। वायु प्रदूषण का स्तर घट गया है। हवा की गुणवत्ता बताने वाला सूचकांक औसतन 100 के नीचे आ चुका है लेकिन भेल व कोलार क्षेत्र में कच्ची सड़कों पर वाहनों के आवागमन से फैलने वाली धूल ने नागरिकों को परेशान कर रखा है। ठंड के दिनों में यह धूल वायु प्रदूषण का मुख्य कारण थी। तब सूचकांक 300 के पार तक चला गया था। यह 50 तक या उससे नीचे होता है तब हवा की सेहत आदर्श मानी जाती है। अभी धूल तो फैल रही है लेकिन सूचकांक का स्तर नीचे गिर रहा है। इसकी वजह नमी का कम होना और शुष्कता बढ़ना है। जब ठंड में नमी थी तो धूल के कण भारी होकर निचले वातावरण में लंबे समय तक रहते थे। इन्हें पार्टिकुलेट मेटर (पीएम) 2.5 व पीएम 10 के नाम से भी जानते हैं। अब शुष्कता बढ़ गई है, इसलिए ये कण ऊपरी वातावरण तक फैल जाते हैं, इसलिए संबंधित क्षेत्रों में प्रदूषण रिकार्ड नहीं हो रहा है। लेकिन धूल के उड़ते कण्ा सांस के द्वारा फेफड़े में पहुंच जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। विशेषज्ञों के मुताबिक पैदल रहागीर व दो पहिया वाहन चालकों को मुंह पर कपड़ा बांधकर चलने में ही फायदा है। हालांकि नगर निगम द्वारा संबंधित इलाकों में धूल पर नियंत्रण रखने के लिए वाटर फागर की मदद से पानी की बौछारें छोड़ी जा रही हैं, ताकि नागरिकों की सेहत पर विपरीत असर न पड़े।
भोपाल- वायु गुणवत्ता सूचकांक
क्षेत्र---------------------सूचकांक
अरेरा कालोनी-------104
हमीदिया रोड-------118
होशंगाबाद रोड -------105
बैरागढ़-------124
कोलार-------104
गोविंदपुरा-------111
(नोट : यह सूचकांक मैनुअल जांच रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया जाता है जो 25 फरवरी 2022 का है।)
भोपाल- टीटी नगर क्षेत्र में 24 घंटे की जाने वाली वायु प्रदूष्ाण की जांच रिपोर्ट
फरवरी 2022-----------सूचकांक
15-----------95
16-----------108
17-----------89
18-----------83
19-----------118
20-----------96
21-----------97
22-----------103
23-----------122
24-----------125
25-----------152
26-----------127
(नोट : यह रिपोर्ट टीटी नगर पुलिस थाना में लगे स्टेशन के अनुसार है।)
वर्जन
जिन क्षेत्रों में सड़कें कच्ची हैं या खराब हैं उन इलाकों में धूल की समस्या है। ऐसे क्षेत्रों में लगातार पानी की बौछारें छोड़ने की सलाह दी जा रही है। संबंधित निर्माण एजेंसियों को सड़कें पक्की बनाने के लिए कहा जा चुका है।
- बृजेश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, पीसीबी भोपाल