Bhopal Railway News : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मैहर रेलवे स्टेशन पर भोपाल, रानी कमलापति और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने वाली अप-डाउन की 16 ट्रेनें ठहराव लेकर चलेंगी। ये ट्रेनें एक से 15 अप्रैल तक दो मिनट का ठहराव लेंगी। इन ट्रेनों का ठहराव चैत्र नवरात्रि के दौरान मैहर में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध मेले में पहुंचने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिया गया है।
ये ट्रेनें ठहराव लेंकर चलेंगी
ट्रेन 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्रेन 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्रेन 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, ट्रेन 12791/12792 सिकंराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, ट्रेन 19051/19052 वलसाड़-मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस, ट्रेन 15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्रेन 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस, ट्रेन 12293/12294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ठहराव लेकर चलेंगी।
देरी से भोपाल पहुंचेगी यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
ट्रेन 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 28 मार्च को देरी से भोपाल स्टेशन पहुंगी। इस ट्रेन को शनिवार यशवंतपुर स्टेशन करीब दो घंटे की देरी से चलाया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने संभावना जताई है कि यह ट्रेन इतनी ही देरी से भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गंदगी फैलाई तो सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर होगी कार्रवाई
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले 100 फीसद लोगों को कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाएगी। स्टेशन को चौबीस घंटे साफ-सुथरा रखने के लिए रेलवे ने नया कदम उठाया है। दरअसल, भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का दबाव बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमण के बाद से रोजाना हजारों यात्री स्टेशन पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने साफ-सफाई व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। शनिवार विशेष साफ-सफाई कराई गई है। जिसमें रेलकर्मियों ने भी श्रमदान किया है। यात्रियों को को समझाइश दी है कि कचरा फेंकने के लिए डस्टबिन का उपयोग करें। प्लेटफार्मों को बिल्कुल भी गंदा न करें, स्टेशन परिसर में थूकने से बचें। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल न करें। स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर यात्रियों को जागरुक किया जा रहा है कि साफ-सफाई में सहयोग करें।