Bhopal Railway News :भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बिना टिकट के अलग-अलग ट्रेनों में सफर कर रहे 87 लोगों से मंगलवार को 50 हजार से ज्यादा जुर्माने की वसूली की गई। यह सभी लोग भोपाल, रानी कमलापति, विदिशा, गंज बासौदा, बीना और होशंगाबाद, इटारसी स्टेशनों से ट्रेनों में बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे। मंडल की द्वारा टिकट चेकिंग को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में जांच के दौरान इन लोगों से टिकट के साथ जुर्माना वसूलने की भी कार्रवाई की गई। इस दौरान जनरल के टिकट पर स्लीपर में यात्रा कर रहे 37 लोगबों से भी जुर्माना वसूला गया और सामान को बुक कराए बिना लेकर चल रहे छह लोगों से भी जुर्माने की वसूली की गई। भोपाल रेल मंडल के अनुसार सभी तरह के जुर्माने से एक दिन में 68 हजार रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ है।
इन ट्रेनों में की गई टिकट चेकिंग
ट्रेन 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस, 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 12628 नई दिल्ली-केएसआर बेंगलुरु कर्नाटक एक्सप्रेस, 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, 12138 फिरोजपुर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल एक साथ आठ टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ के चार जवानों ने सख्ती से चेकिंग कर 130 लोगों को पकड़ा। इनमें से 87 यात्रियों से बिना टिकट यात्रा करने पर किराया औ जुर्माना सहित 50,690 रुपये की वसूली की गई। गलत टिकट पर ट्रेन में यात्रा कर रहे 37 लोगों से 16,830 रुपये वसूल किए गए। बिना सामान बुक कराए ट्रेन में सफर कर रहे छह लोगों से 1100 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस तरह से कुल 68,620 रुपये के रेल राजस्व की राजस्व की प्राप्ति हुई। स्टाफ ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक डा. प्रमोद पंडित जाधव और सहायक वाणिज्य प्रबंधक केएन द्विवेदी की निगरानी में यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close