भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। दीपावली या छठ पर्व के मौके पर अपने घर जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली व छठ पूजा के पहले भोपाल को आठ विशेष ट्रेनें और मिल गई हैं। ये अप-डाउन में चलेंगी। इनमें दो मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं। ये ट्रेनें रानी कमलापति स्टेशन से रीवा और गोरखुपर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के बीच चलेगी। वहीं बीना से कटनी-मुड़वारा के बीच अप-डाउन में दो मेमू ट्रेनों की सेवा भी शुरू हो गई है। विशेष ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सहूलियत होगी। पूर्व में भी रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाई थी, जो वर्तमान में चल रही है।
ये विशेष ट्रेनें चलेंगी
1- ट्रेन 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट दीपावली विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे चलकर सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
2- ट्रेन 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट दीपावली विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलकर तड़के 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
3- ट्रेन 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट दीपावली विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से तड़के 5.45 बजे चलकर दोपहर तीन बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
4- ट्रेन 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट दीपावली विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलकर तड़के 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
5- ट्रेन 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 19 व 26 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से तड़के 5.15 बजे चलकर शाम 6.40 बजे रानी कमलापति और अगले दिन शाम 5.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
6- ट्रेन 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन 21 व 28 अक्टूबर को गोरखपुर स्टेशन से तड़के तीन बजे चलकर रात 10.25 बजे रानी कमलापति व अगले दिन दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
7- ट्रेन 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन 21 अक्टूबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से तड़के 10.20 बजे चलकर, शाम 16.50 बजे कटनी मुड़वारा स्टेशन पहुंचेगी।
8- ट्रेन 06604 कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन 21 अक्टूबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटनी मुड़वारा स्टेशन से शाम 5.50 बजे चलकर अगले दिन रात 12.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।