भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से गोरखपुर के बीच दो ट्रेनें छह फेरे लगाएंगी। इसकी शुरुआत 18 मई से हो जाएगी। इन ट्रेनों के चलने से आम यात्रियों को सामान्य ट्रेनों की वेटिंग से छूटकारा मिलेगा। ये एक से दूसरे स्टेशनों के बीच आसानी से सफर कर सकेंगे। अभी सामान्य दिनों में चलने वाली नियमित ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। कुछ ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति बन गई है।
- ट्रेन 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 18 मई से एक जून तक प्रति बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से तड़के 5.15 बजे चलकर, 17.10 बजे इटारसी, 18.35 बजे रानी कमलापति, 21.55 बजे बीना और अगले दिन शाम को 5.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 20 मई से तीन जून तक प्रति शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन से तड़के 3.00 बजे चलकर, 19.55 बजे बीना, 22.30 बजे रानी कमलापति, अगले दिन रात 12.40 बजे इटारसी पहुंचकर दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
यहां ठहराव लेकर गुजरेंगी ये ट्रेनें
ये ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।
मास्क लगाकर करें सफर
ट्रेनों में मास्क लगाकर सफर करें। यह सलाह रेलवे द्वारा लगातार दी जा रही है। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी को कोई ठिकाना नहीं है वह कब बड़ा रूप ले ले। ऐसा हुआ तो ट्रेन में सफर करने वाले कई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व में ऐसा हो चुका है, इसलिए किसी भी स्तर पर अनदेखी नहीं करना है। महामारी से निपटने के लिए मास्क काफी हद तक मदद करता है इसलिए ट्रेनों में चढ़ने के पूर्व मास्क जरूर लगा लेना चाहिए।