भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल से हावड़ा के बीच चलने वाली भोपाल-हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस एक, छह और आठ सितंबर को भी बदले हुए मार्ग धनबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी। यह ट्रेन 28 अगस्त के बाद 30 अगस्त को भी परिवर्तित मार्ग से ही चल रही है। दरअसल, रेलवे ने जबलपुर रेल मंडल के कुछ रेलखंडों में दोहरीकरण के काम के चलते उक्त ट्रेन के के अलावा कुछ अन्य ट्रेनों के मार्ग में भी मामूली बदलाव किया है।
कब, कौन सी ट्रेन बदले मार्ग से चलेगी
- ट्रेन 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल एक व आठ सितंबर को बदले हुए मार्ग कटनी मुड़वारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-धनबाद होकर चलेगी।
- ट्रेन 03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल छह सितंबर को बदले हुए मार्ग धनबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।
- ट्रेन 09414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल चार सितंबर को, ट्रेन 09607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल दो सितंबर को बदले हुए मार्ग धनबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।
- ट्रेन 09413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल एक सितंबर को, ट्रेन 09608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल छह सितंबर को बदले मार्ग कटनी मुड़वारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-धनबाद होकर चलेगी।
आज से इस ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाई
- ट्रेन 02521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल के चलने की अवधि 30 अगस्त से अगले आदेश तक बढ़ा दी है। यह ट्रेन भोपाल से होकर गुजरती है।
- ट्रेन 02522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल तीन सितंबर से अगले आदेश तक चलती रहेगी। यह ट्रेन भी भोपाल स्टेशन से होकर गुजरती है।