Bhopal Trains Cancelled: फरवरी में 13 दिनों के लिए निरस्त रहेगी भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस
Bhopal Trains Cancelled: जोधपुर-पुरी और बिलासपुर-भगत की कोठी बदले हुए रास्ते से चलेगी।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sat, 07 Jan 2023 04:47:37 PM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Jan 2023 09:58:00 PM (IST)

Bhopal Trains Cancelled: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 7 फरवरी से 20 फरवरी के बीच दोनों ओर से निरस्त रहेगी। रेल प्रशासन के अनुसार जोधपुर रेल मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन के बीच में स्थित पीपर रोड-रायका बाग स्टेशनों के बीच पटरी बिछाने का काम किया जाना है। इसी के कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त, कुछ को आंशिक निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलने वाली जोधपुरी-पुरी एक्सप्रेस एक सप्ताह तक और बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस चार दिनों तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
निरस्त रहेगी भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस
ट्रेन 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस सात फरवरी से 19 फरवरी तक 13 दिनों तक निरस्त रहेगी, जबकि ट्रेन 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस आठ फरवरी से 20 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 दिनों तक निरस्त रहेगी।
मारवाड़ और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेंगी दो ट्रेनें
भोपाल और रानी कमलपति स्टेशन पर ठहराव लेकर चलने वाली ट्रेन 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस आठ फरवरी से 15 फरवरी तक वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर होकर चलेगी। इसी तरह ट्रेन 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस तथा 11 फरवरी से 18 फरवरी तक वाया जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी। बदले हुए मार्ग से चलने के कारण यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मारवाड़ जंक्शन एवं अजमेर स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी। ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस छह, सात, 13 और 14 फरवरी को वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन होकर चलेगी। इसी तरह ट्रेन 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस वाया भगत की कोठी-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मारवाड़ जंक्शन एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।