Bhopal Railway News: भोपाल रेल मंडल ने 12 स्टेशनों पर लगाए सौर ऊर्जा संयंत्र
ग्रीन एनर्जी एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा मे किया अनुकरणीय कार्य। इनसे हर माह लगभग आठ हजार 380 यूनिट्स बिजली पैदा हो रही है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 14 May 2023 09:00:23 AM (IST)
Updated Date: Sun, 14 May 2023 09:00:23 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल रेल मंडल 12 स्टेशनों पर सौर ऊर्जा संयत्र स्थापित कर ग्रीन एनर्जी एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा मे अनुकरणीय कार्य किया है। इससे रेलवे को ऊर्जा उत्पादन के साथ साथ रेल राजस्व की भी बचत हो रही है।
मंडल रेल प्रबन्धक सौरभ बंदोपाध्याय की पहल पर माथेला, खिरकिया, टिमरनी, बानापुरा, छनेरा, अशोनगर, मुंगावली, शाजापुर, मंडीबामोरा, कंजिया, गुलाबगंज, मंडीदीप स्टेशन पर पांच किलोवाट ग्रिड कनेक्टेड सौर ऊर्जा संयत्र लगाए गए एवं गंजबासौदा स्टेशन पर पांच किलोवाट का आफ ग्रिड सौर ऊर्जा संयत्र लगाया गया है। इनसे हर माह लगभग आठ हजार 380 यूनिट्स बिजली पैदा हो रही है। अब सालाना नौ लाख की बचत होगी। इसके अतिरिक्त एक विंड सोलर हाइब्रिड प्लांट विदिशा स्टेशन पर भी लगाया गया है, जो भोपाल मंडल का एक और नवकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया गया कदम है।
सांची नेट जीरो सौर स्टेशन बनेगा
रेल प्रशासन ने सांची को नेट जीरो सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया है। सांची स्टेशन पर सभी रेल्वे इन्स्टालैशन को सौर ऊर्जा से चलित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम भोपाल एवं पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल के बीच एक करारा हुआ है। यहां 50 किलोवाट का रूफ़टाप सोलर प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट से लगभग 6500 यूनिट्स प्रति माह बिजली उत्पादन व लगभग रुपये 3.9 लाख प्रति वर्ष बचत होने की संभावना है।