Bhopal Railway News: सूती कपड़ों व धागों का दूसरे प्रदेशों और बांग्लादेश तक परिवहन कर भोपाल रेल मंडल ने की खासी कमाई
चालू वित्त वर्ष में मंडीदीप से 3007 टन सामान बेनापोल (बांग्लादेश) व 556 टन सामान संकरैल (हावड़ा) भेजकर भोपाल मंडल ने 1.69 करोड़ रुपये कमाए!
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 22 Mar 2022 12:42:47 PM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Mar 2022 12:42:47 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल रेल मंडल व्यापारियों को मदद करने में अव्वल रहा है। कोरोना संक्रमण काल में रेलवे इन व्यापारियों को सूती कपड़ा, सूती धागा और अन्य सामान देश के अन्य प्रदेशों व बांग्लादेश के बेनापोल भेजने में मदद कर रहा है। ये सामान औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप से भेजा जा रहा है। चालू वित्त वर्ष में मंडीदीप से 3007 टन सामान बेनापोल व 556 टन सामान संकरैल (हावड़ा) भेजकर भोपाल मंडल ने 1.69 करोड़ रुपये कमाए।
डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल यात्रियों के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ा रहा हैहै। इन सुविधाओं के लिए रुपयों की जरुरत होती है। इसकी भरपाई के लिए रेलवे विभाग व्यापारियों को अपनी तरफ लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। माल परिवहन में व्यापारियों को आने वाली कठिनाईयों को दूर किया जा रहा है। रेलवे ने इसके लिए प्रोत्साहन योजना चालू कर रखी है। ऐसी योजनाओं के जरिए व्यापारियों को माल परिवहन भाड़े में विभिन्न शर्तों पर छूट दी जा रही है। ये छूट अलग-अलग राज्यों में मप्र के जिलों से माल परिवहन कराने वाले व्यापारी, किसान, दुकानदार और आम नागरिकों को दी जा रही है।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल 2021 से 21 मार्च 2022 तक 3007 टन सामान भेजा गया है, जिसमें सूती धागे, सूती कपड़ा, प्राक्टर एंड गैम्बल्स के समान एवं रोजमर्रा की वस्तु शामिल है। मंडीदीप स्टेशन से 103 वीपीयू व सात एसएलआर में लोड कर बेनापोल परिवहन किए गए। इस परिवहन से रेलवे को 1,49,28,849 रुपये का राजस्व मिला है। इसके अतिरिक्त 556 टन समान 24 वीपीयू एवं एक एसएलआर में लोड कर पश्चिम बंगाल के संकरैल भेजा गय है। रेलवे ने इस परिवहन से 19,82,990 रुपये कमाए है।
सूबेदार सिंह ने बताया कि मंडीदीप से बेनापोल व संकरैल के लिए परिवहन किए गए कुल 127 वीपीयू व आठ एसएलआर में 3563 टन समान से रेल राजस्व में 1,69, 11,839 रुपये की बढोत्तरी हुई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक प्रियंका दीक्षित ने बताया कि यह प्रयास जारी रखते हुए रेलवे के जरिए माल/पार्सल परिवहन के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा लागू की गई प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।