Bhopal Railway News:भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल से सिंगरौली के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 28 अगस्त से अलग-अलग तारीखों में तीन दिन तक निरस्त रहेगी। भोपाल-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी। रेलवे ने यह निर्णय जबलपुर रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के मझौली-देवराग्राम स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के काम के चलते लिया है। वहीं भोपाल व संत हिरदाराम नगर स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेनों के चलने की अवधि बढ़ा दी है।
यह ट्रेन निरस्त रहेगी
- ट्रेन 02365 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल 28 अगस्त, एक व चार सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 31 अगस्त, दो और सात सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेगी
- 30 अगस्त व छह सितंबर को ट्रेन 03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल, 28 अगस्त व चार सितंबर को ट्रेन 09414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल, दो सितंबर को ट्रेन 09607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल बदले हुए मार्ग धनबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।
- एक व आठ सितंबर को ट्रेन 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, एक सितंबर को ट्रेन 09413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल, 30 अगस्त व छह सितंबर को ट्रेन 09608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल बदले मार्ग कटनी मुड़वारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-धनबाद होकर चलेगी।
इन ट्रेनों के चलने की अवधि बढ़ाई
- ट्रेनल 02521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल 30 अगस्त से व ट्रेन 02522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल तीन सितंबर से अगले आदेश तक चलती रहेगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से होकर गुजरती है।
- ट्रेन 05559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल व ट्रेन 05560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल अगले आदेश तक चलती रहेगी। यह ट्रेन संत हिरदाराम स्टेशन से होकर गुजरती है।