भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल रेल मंडल अपने रेल कर्मियों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में महिला रेलकर्मियों की आंखों की जांच के लिए निशातपुरा रेलवे अस्पताल में शनिवार एक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिला रेल कर्मियों की आंखों से जुड़े रोगों की जांच की गई और उसके बाद उनका उपचार किया गया है। यह शिविर डीआरएम उदय बोरवणकर के निर्देश पर लगाया गया था। हाल में डीआरएम ने निशातपुरा स्थित रेलवे अस्पताल में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया था। इस शिविर में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भाग लेकर अपनी आंखों की जांच करवाई है।
रेलवे ने मांगा आम नागरिकों से भोपाल समेत सभी स्टेशनों के सौंदर्यीकरण में सहयोग
रेलवे ने भोपाल समेत सभी रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण में आम नागरिकों से सहयोग मांगा है। भोपाल, संत हिरदाराम नगर, इटारसी, होशंगाबाद, बरखेड़ा, मंडीदीप, विदिशा, बीना, अशोक नगर, चाचौड़ा बीनागंज, गुना , शिवपुरी आदि स्टेशनों पर पिछले एक साल में सुविधाओं में सुधार तथा बेहतर प्लेटफार्म सतह, कवर ओवर शेड, लिफ्ट, सीसीटीवी, कोच गाइडेन्स सिस्टम इत्यादि कई नई सुविधाएं प्रदान की गई हैं। साथ ही स्टेशनों पर सौंदर्यीकरण भी किया गया है, जिसमें स्टेशन परिसर में पौधे लगाने का काम और अन्य शोभा की वस्तुएं लगाई गई है। रेलवे का तर्क है कि यात्रियों एवं नागरिकों को स्टेशन पर आने पर अच्छा अनुभव हो, आनंद की अनुभूति हो इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। विभिन्न यात्री संगठनों और नागरिकों द्वारा भी स्टेशनों पर सौदर्यीकरण में मदद की गई है, जिसमें मुख्यतः हरित क्रांति, साफ सफाई आदि के बारे में चित्र कला के माध्यम से संदेश दिये गए हैं।
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि भोपाल रेल मण्डल के स्टेशनों का अच्छा रख रखाव एवं सभी सुविधाओं की अच्छी देखभाल करने में सहयोग करें। रेलवे की तरफ से यह भी कहा गया है कि गत दिनों कुछ स्टेशनों पर कुछ वस्तुएं क्षतिग्रस्त हुईं, जिसे मण्डल प्रशासन ठीक करा रहा है। यह स्थिति ठीक नहीं है। हमारे स्टेशनों की सुरक्षा रेलवे के साथ-साथ सभी आम नागरिकों की भी है यदि जागरूक नागरिक होने के नाते छोटी-छोटी बातों का ध्यान दिया जाए तो रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थल को सुरक्षित रखा जा सकता है।