Bhopal Railway News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। अब रेलवे ने दुर्गा पूजा के बाद दीपावली व छठ पूजा विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा भी कर दी है। ये ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दानापुर के बीच होकर चलेगी। वहीं रानी कमलापति स्टेशन से होकर इंदौर से मल्लिकार्जुन के बीच स्वदेश दर्शन यात्रा भी चलेगी। अप-डाउन की 10 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। इसका फायदा यात्रियों को होगा। अभी ज्यादातर ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। जिसकी वजह से परेशान यात्रियों की मुश्किलें कम होंगी।
दीपावली-छठ पूजा विशेष ट्रेन
ट्रेन 01663 रानी कमलापति-दानापुर एक्स. 21, 26, एवं 31 अक्टूबर को रानी कमलापति से दोपहर 2.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन 01664 दानापुर-रानी कमलापति एक्स. 22, 27 अक्टूबर व एक नवंबर को दानापुर स्टेशन से दोपहर 12.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
इनमें जुड़ेंगे स्लीपर कोच
ट्रेन 19711 जयपुर-भोपाल एक्स. में जयपुर स्टेशन से 29 सितंबर तक, ट्रेन 19712 भोपाल-जयपुर एक्स. में भोपाल स्टेशन से 30 सितंबर तक, ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स. में एक से 31 अक्टूबर तक, ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्स. में तीन अक्टूबर से दो नवंबर तक, ट्रेन 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्स. में एक से 31 अक्टूबर तक, ट्रेन 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स. में दो अक्टूबर से एक नंवबर तक, ट्रेन 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्स. में एक से 31 अक्टूबर तक, ट्रेन 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्स. में तीन अक्टूबर से दो नवंबर तक, ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्स. में एक से 31 अक्टूबर तक और ट्रेन 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में दो अक्टूबर से एक नवंबर तक स्लीपर श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।
रानी कमलापति स्टेशन से होकर गुजरेगी स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन
स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन 20 जनवरी को इंदौर से चलेगी। यह इसी दिन रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी और फिर आगे की यात्रा के लिए रवाना होगी। यह मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम व मदुरै जैसे प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराएगी। इसमें प्रति पर्यटक 15 हजार 500 रुपये चुकाने होंगे। नौ दिन व आठ रात की यात्रा होगी। इसी राशि में चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन, स्टेशन से पर्यटन व दर्शनीय स्थलों तक चार पहिया वाहनों से भ्रमण का शुल्क और चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल होगा।