Bhopal Railway News: संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने की मांग, डीआरएम को लिखा पत्र
स्टेशन पर फुट-ओवरब्रिज का सीटीओ छोर तक विस्तार नहीं। इस तरफ की कालोनियों में रहने वाले लोग स्टेशन आने-जाने में होते हैं परेशान।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 20 Apr 2022 10:43:46 AM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Apr 2022 10:43:46 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी में स्थित संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर लगभग 50 साल पुराने फुटओवर ब्रिज का सीटीओ छोर की तरफ विस्तार नहीं होने से यात्रियों को एवं रहवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। पटरी पार कालोनियों में निवास करने वाले नागरिकों को ट्रेन से आते-जाते समय लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। रिजर्वेशन काउंटर तक आने के लिए भी नागरिकों को फाटक क्रास करके स्टेशन तक आना पड़ रहा है।
बता दें कि संत हिरदाराम स्टेशन पर एफओबी का निर्माण उस समय हुआ था, जब यहां की आबादी 50 हजार से भी कम थी। उस समय स्टेशन पर दो ही ट्रेनों का स्टापेज था। सुरक्षा दीवार भी नहीं थी। लोग आसानी से पटरी पार कर दूसरे छोर तक आ जाते थे। अब आबादी दो लाख से अधिक हो चुकी है। सीटीओ क्षेत्र में ही आबादी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में नागरिकों को स्टेशन आने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, क्योंकि एफओबी को बाहर की तरफ रास्ता नहीं दिया गया है। रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य नितेश लाल का कहना है कि संत हिरदाराम नगर स्टेशन को विकसित करने एवं जनता की सुविधा के लिए भोपाल स्टेशन छोर पर एस्केलेटर लगाया जाना चाहिए। वर्तमान में सीहोर छोर पर पुराना फुटओवर ब्रिज है। यहां से बुजुर्ग यात्रियों को भी आवाजाही में दिक्कत होती है।
डीआरएम को पत्र सौंपकर किया आग्रह
रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य नितेश लाल ने डीआरएम को पत्र सौंपकर एस्केलेटर बनाने का आग्रह किया है। लाल का कहना है कि स्वचालित सीढ़ियों को सीटीओ छोर तक बढ़ाया जा सकता है। इससे उन नागरिकों को भी सुविधा हो जाएगी, जो रिजर्वेशन कराने पैदल ही आरक्षण केंद्र तक आते हैं। ऐसे लोगों को फाटक क्रास करके आना पड़ता है। कई बार फाटक 30 से 40 मिनट बंद रहता है। प्लेटफार्म क्रमांक दो पर लगा निकासी गेट भी लंबे समय से बंद है। इससे सीटीओ छोर पर रहने वाले नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। इस गेट को खोलने की मांग भी लंबे समय से की जा रही है।