Bhopal Railway News: पुष्पक एक्सप्रेस को संभावित हादसे से बचाने वाले रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
इसकी बोगी में क्रैक आ गया था, जिसे भोपाल में रेलकर्मियों ने समय रहते देख लिया और नई बोगी लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 14 Jul 2021 05:25:18 PM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Jul 2021 05:25:18 PM (IST)

Bhopal Railway News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। एक दिन पहले लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस भोपाल के रेलकर्मियों की सतर्कता की वजह से संभावित हादसे से बच गई। दरअसल, इस ट्रेन की एक बोगी में क्रैक आ गया था, जिसे भोपाल में रेलकर्मियों ने समय रहते देख लिया और उसकी जगह नई बोगी लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। तीन रेलकर्मियों की इस सतर्कता के लिए मंडल रेल प्रबन्धक उदय बोरवणकर ने उनके कार्यस्थल पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया है। कर्मचारियों ने चैतन्यता नहीं दिखाई होती तो स्पीड में ट्रेन के पलटने का भी खतरा था। डीआरएम ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक नें कैरिज एवं वैगन डिपो के कर्मचारियों से चर्चा कर उनके व्यक्तिगत एवं कार्य संबंधी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश दिए।
बता दें कि यह ट्रेन मंगलवार सुबह 7:06 बजे भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची थी। उस समय ड्यूटी पर तैनात कैरिज एवं वैगन डिपो के कर्मचारी मिलिंद बिदुआ (सीनियर सेक्शन इंजीनियर), यशवंत राव (टेक्नीशियन) एवं महेश मालवीय (हेल्पर) ने रोलिंग इन परीक्षण के दौरान देखा कि गाड़ी के एस-5 कोच की ट्रॉली में दरार आ गई है। कर्मचारियों नें जांच करने पर पाया कि कोच के ट्रेलिंग ट्रॉली के दाहिनी तरफ करीब 80 प्रतिशत दरार हो गई है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद कोच को अलग कर ढाई घंटे की देरी से ट्रेन को रवाना किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि यह बहुत बड़ा दोष था, जिसे हमारे रेलकर्मियों नें सुबह ही समय रहते पकड़ा और संभावित बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। इसलिए उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कार्य स्थल पर पहुंचकर उनसे भेंट कर उनके कार्य की तारीफ की और प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए कहा।