Bhopal Railway News: संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से बढ़ रही यात्रियों की परेशानी
संत हिरदाराम नगर तक तीसरी रेल लाइन आने से पहले ही स्टापेज करने की गुहार। कोरोना काल में जिन पैसेंजर ट्रेनों का स्टापेज बंद किया गया था, उनका पुन: ठहराव अभी तक नहीं किया गया है। रेल सुविधा संघर्ष समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 11 Dec 2022 02:01:57 PM (IST)
Updated Date: Sun, 11 Dec 2022 02:01:57 PM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर कोरोना काल में जिन पैसेंजर ट्रेनों का स्टापेज बंद किया गया था, उनका पुन: ठहराव अभी तक नहीं किया गया है। इन ट्रेनों से बड़ी संख्या में आसपास के छोटे स्टेशनों तक लोग सफर करते थे। रेल सुविधा संघर्ष समिति ने फिर से स्टापेज की गुहार की है। संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि यदि जल्द स्टापेज बहाल नहीं किया गया, तो हमें आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
समिति ने गाड़ी क्रमांक 09339 भोपाल-दाहौद पैसेंजर, गाड़ी क्रमांक 19704 भोपाल-इंदौर-भोपाल एवं गाड़ी क्रमांक 19344 भोपाल-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस का तत्काल स्टापेज करने का आग्रह रेल प्रशासन से किया है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी के अनुसार इन तीनों ट्रेनों से बड़ी संख्या में दैनिक यात्री सफर करते हैं। पास के छोटे स्टेशनों तक इनका स्टापेज है, लेकिन संत हिरदाराम नगर में ठहराव के आदेश अभी तक नहीं हो सके हैं। समिति ने हाल ही में इस संबंध में सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर से भी मुलाकात की थी। इन तीनों ट्रेनों का संचालन रतलाम रेल मंडल करता है। समिति ने रतलाम मंडल से भी पत्राचार किया, लेकिन मंडल स्तर पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
तीसरी लाइन आने से पहले हो ठहराव
संघर्ष समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी के अनुसार रेलवे के कुछ अधिकारियों ने उनसे कहा कि रामगंज मंडी से प्रस्तावित तीसरी लेन संत हिरदाराम नगर तक आने के बाद स्टापेज किया जाएगा। समिति का मानना है कि इसमें काफी समय लग जाएगा, इसलिए स्टापेज तत्काल होना चाहिए। भोपाल मंडल ने स्टेशन पर बोगी गाइडेंस डिस्पले भी लगा दिए हैं, इससे यात्रियों को सुविधा हो गई है। लेकिन जिन ट्रेनों से सर्वाधिक यात्री सफर करते थे, उनका ठहराव बंद करना उचित नहीं है।
अब आंदोलन ही विकल्प
संत हिरदाराम नगर स्टेशन से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों के स्टापेज की मांग हम करते आ रहे हैं, इनमें से तीन पैसेंजर ट्रेनों का स्टापेज हर हाल में होना चाहिए। भोपाल एवं रतलाम रेल मंडल से कई बार आग्रह किया। अब हमारे पास आंदोलन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
- परसराम आसनानी, अध्यक्ष, रेल सुविधा संघर्ष समिति