Bhopal Railway News: लखनऊ मंडल में कार्य के चलते कुशीनगर एक्सप्रेस चार दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Bhopal Railway News: 22537-38 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस के गोरखपुर-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर के मध्य निर्धारित रूट में परिवर्तन किया गया है।
By vikas verma
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 08 Jan 2024 12:44:07 PM (IST)
Updated Date: Mon, 08 Jan 2024 12:44:07 PM (IST)

Bhopal Railway News: भोपाल। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशन पर चल रहे कार्य के चलते लखनऊ एरिया में ट्रेनों के भारी दबाव के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसमें 22537-38 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस के गोरखपुर-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर के मध्य निर्धारित रूट में परिवर्तन किया गया है।
ट्रेन 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन 08 जनवरी से 11 जनवरी तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाये परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर (कार्ड)-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते गंतव्य को जाएगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ स्टेशन पर ठहराव लेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन 08 जनवरी से 11 जनवरी तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाये परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-मानक नगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी (कार्ड)-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते गन्तव्य को जाएगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, शाहगंज स्टेशन पर ठहराव लेगी।