Bhopal Railway News: भोपाल जयपुर एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेन 18 मार्च से परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Bhopal Railway News: यात्रियों असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ 139 से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारंभ करें।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sat, 16 Mar 2024 05:27:12 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Mar 2024 05:27:12 PM (IST)
HighLights
- रतलाम मंडल में दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
- मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है
Bhopal Railway News: नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल में धोसवास-नामली स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है। यात्रियों असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ 139 से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारंभ करें।
- यह ट्रेन मार्ग परिवर्तित से चलेगी -
ट्रेन 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 मार्च एवं 19 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 19 मार्च एवं 20 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस 18 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12719 जयपुर - हैदराबाद एक्सप्रेस 20 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस 19 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।