Bhopal Railway News: कोहरे का कहर, चार घंटे लेट चल रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान
Bhopal Railway News: सोमवार बार को एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर सहित छह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से तीन घंटे तक देरी से गंतव्य पर आईं।
By vikas verma
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Tue, 26 Dec 2023 08:57:06 AM (IST)
Updated Date: Tue, 26 Dec 2023 08:57:06 AM (IST)
HighLights
- कोहरे के कारण ढाई घंटे लेट पहुंची शताब्दी एक्सप्रेस
- ट्रेनों की रफ्तार धीमी होने से इनके विलंब की अवधि बढ़ती जाती है
- घने कोहरे के कारण रेलवे को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता
Bhopal Railway News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे की चाल कोहरे ने बिगाड़ दी है। कोहरे की वजह से सड़क मार्ग ही नहीं ट्रेनें भी प्रभावित हो गयी है। दृश्यता घट जाने से पटरियों पर ट्रेनें रेंग-रेंग कर चल रही हैं। सोमवार बार को एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर सहित छह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से तीन घंटे तक देरी से गंतव्य पर आईं। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। जानकारी अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस ढाई घंटा देरी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं राप्ती सागर ने भी चार घंटे तक यात्रियों को इंतजार करवाया। इसी तरह अन्य ट्रेनें भी दो से तीन घंटे लेट आईं। इस मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण रेलवे को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेनों की रफ्तार धीमी होने से इनके विलंब की अवधि बढ़ती जाती है।
ये ट्रेनें अपने समय से एक से लेकर तीन घंटे देरी से आई
ट्रेन 12642 थिरूकूरल एक्सप्रेस 2.30 मिनट लेट आयी, वहीं ट्रेन 12618 मंगला एक्सप्रेस 2.40 मिनट, ट्रेन 12808 समता एक्सप्रेस 1.40 मिनट, ट्रेन 12650 कर्नाटका एक्सप्रेस 2.30 मिनट, ट्रेन 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 11.15 मिनट, ट्रेन 12138 पंजाब मेल एक्सप्रेस 2.30 मिनट और ट्रेन 12002 शताब्दी एक्सप्रेस 2.30 मिनट देरी से आयी।