Bhopal Railway News: उत्तर भारत में कम हुआ कोहरा, समय पर पहुंचने लगी ट्रेनें
बुधवार को रानी कमलापति स्टेशन पर निर्धारित समय से तीन मिनट पहले पहुंची भोपाल एक्सप्रेस। समय पर चल रही शताब्दी एक्सप्रेस।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 18 Jan 2023 01:25:46 PM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Jan 2023 01:25:46 PM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। उत्तर भारत और दिल्ली में कोहरे का घनत्व कम होते ही ट्रेनों के परिचालन में सुधार होने लगा है। बुधवार को नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चलकर रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस तीन मिनट पहले ही रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच गई। इसके पूर्व यह ट्रेन पिछले 15 दिनों से तीन से छह घंटे की देरी से पहुंच रही थी। इसके अलावा नई-दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस भी लगभग समय पर चल रही है। ट्रेन बुधवार सुबह ग्वालियर में 30 मिनट की देरी से पहुंची। मंगलवार को यह दो घंटे की देरी से भोपाल पहुंची थी। मालवा एक्सप्रेस केवल पांच मिनट की देरी से भोपाल पहुंची, दिल्ली से आने वाली अन्य ट्रेनों के समय में भी सुधार हुआ है।
इसके अलावा अमृतसर से नांदेड़ के बीच चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस की रैक देरी से पहुंचने कारण इसे 5.30 घंटे रीशेड्यूल कर चलाया गया। फिरोजपुर कैंट से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को भी तीन घंटे 50 मिनट रीशेड्यूल कर चलाया गया।
इस कारण सुधरा ट्रेनों का समय
मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से ही पंजाब, हरियाण, जम्मू, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में छाए घने कोहरे में कमी देखने को मिल रही है। कई जगहों से कोहरा पूरी तरह से छंट गया है। जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन में किसी भी तरह की बाधा नहीं आ रही है। इसके पूर्व ट्रेनों को फाग सेफ्टी डिवाइस की सहायता से चलाया जा रहा था। हालांकि पिछले दो सप्ताह से छाए घने कोहरे के कारण नई दिल्ली से भोपाल तक आने वाली किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया।
दो दिन पूर्व कोहरे के कारण ट्रेन 12716 सचखंड एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से और ट्रेन 14624 पातालकोट एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से पहुंची थी। इसके अलावा नई दिल्ली से आने वाली 12 दर्जन ट्रेनें भी देरी से भोपाल पहुंची थीं।
भोपाल में बुधवार सुबह समय पर पहुंचीं ये ट्रेनें
1. 12156 शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस - तीन मिनट पहले
2. 12920 मालवा एक्सप्रेस - पांच मिनट की देरी से