भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रक्षाबंधन के मौके पर रेलवे विभाग ने भोपाल व हबीबगंज स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों को पुन: शुरू करने की घोषणा की है। अप-डाउन में आठ ट्रेनें भोपाल व हबीबगंज होकर गुजरेंगी। इनमें से कुछ ट्रेनों को चालू कर दिया गया है और कुछ ट्रेनें 22 अगस्त से चलाई जानी हैं। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को रक्षा बंधन त्यौहार पर एक से दूसरे शहरों में आने-जाने में सहूलियत होगी। ये ट्रेनें कोरोना संक्रमण के पहले भी चलती थीं, लेकिन संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने इन्हें निरस्त कर दिया था। अब यात्रियों का दबाव फिर से बढ़ने लगा है, जिसे देखते हुए पुन: इनकी सेवा बहाल कर दी है। रेलवे लगातार बंद की गई ट्रेनों को बहाल करता जा रहा है। ये सभी ट्रेनें आरक्षित हैं। यानी इनमें जनरल की बर्थ भी बिना रिजर्वेशन के बुक नहीं हो रही है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पूर्व में जनरल के टिकट बिना रिजर्वेशन के तुरंत खरीदे जाते थे।
— ट्रेन 09213 इंदौर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 22 अगस्त से चलेगी।
— 09214 नागपुर-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 23 अगस्त से चलेगी।
— ट्रेन 09223 डॉ. अम्बेडकर नगर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल चल चुकी है।
— ट्रेन 09224 नागपुर-डॉ.अम्बेडकर नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल भी चलने लगी हैं।
— ट्रेन 09323 डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन चलाई जा रही है। इस ट्रेन को अगले आदेश तक चलाया जाएगा।
— ट्रेन 09324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल को भी अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है।
— ट्रेन 09340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस स्पेशल को प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन यात्रियों का दबाव रहने तक चलती रहेंगी।
— ट्रेन 09339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन चलाई जा रही है। पूर्व में यह ट्रेन हबीबगंज स्टेशन तक आती थी, जिसे भोपाल तक ही चलाया जा रहा है।
नोट :- इन सभी ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे की सलाह, पोर्टल व पूछताछ काउंटर से लें जानकारी
रेलवे ने सलाह दी है कि इन ट्रेनों के चलने और इनमें कन्फर्म टिकट की स्थिति की जानकारी रेलवे के पोर्टल और स्टेशनों के टिकट काउंटरों से ली जा सकती है। रेलवे ने यह भी कहा है कि किसी भी ट्रेन में बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा न करें। ऐसा करते पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाती है।