Bhopal Railway News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल व हबीबगंज रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो और ट्रेनों के समय और दिन में रेलवे ने बदलाव किया है। ये बदलाव अप्रैल माह में लागू होंगे। गोरखपुर-पनवेल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अप्रैल से सप्ताह में चार दिन की जगह पांच दिन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से मिलेगी। अभी यह ट्रेन चार दिन ही मिलती है। गोरखपुर-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस के चलने का दिन 14 अप्रैल से बदल जाएगा।
- ट्रेन 05065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस अभी सप्ताह में चार दिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन से चलती है जो 11 अप्रैल से प्रति रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 5.30 बजे चलकर रात 12.45 बजे हबीबगंज दोपहर 2.50 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 05066 पनवेल- गोरखपुर एक्सप्रेस अभी सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलती है जो 12 अप्रैल से पनवेल से प्रति सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को दोपहर 3.50 बजे चलकर, अगले दिन सुबह 5 बजे हबीबगंज और तीसरे दिन रात 12.20 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 14 अप्रैल से बुधवार गोरखपुर स्टेशन से सुबह 6.35 बजे चलकर, रात 8.55 बजे भोपाल और अगले दिन दोपहर 1.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
- ट्रेन 02590 सिकंदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से गुरुवार को सिकंदराबाद स्टेशन से रात 9.35 बजे चलकर, अगले दिन दोपहर 1.45 बजे भोपाल पहुंचकर तीसरे दिन सुबह 6.25 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
नई दिल्ली से नांदेड़ के बीच चलेगी सचखंड
नांदेड़ से 14 दिसंबर को चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त हो होगी। 16 दिसंबर को सचखंड एक्सप्रेस अमृतसर स्टेशन की जगह नई दिल्ली स्टेशन से चलकर नांदेड़ स्टेशन के लिए जाएगी। पंजाब प्रांत में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने ट्रेन को नई दिल्ली से अमृतसर स्टेशनों के बीच निरस्त किया है।