Bhopal Railway News: भोपाल। भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होने और गुजरने वाली ट्रेनाें के निरस्त रहने का दौर आगे भी जारी रहेगा। इस क्रम में आगे हमसफर एक्सप्रेस का नंबर आने वाला है। रेलवे ने तय किया है कि ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी हमसफर एक्सप्रेस को 11 अक्टूबर व ट्रेन 22170 संत्रागाछी- रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस को 12 अक्टूबर को निरस्त रखा जाएगा। इसके अलावा ट्रेन 22830 शालीमार-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस सात व 14 अक्टूबर को व ट्रेन 22829 भुज-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10 व 17 अक्टूबर को शुरूआती स्टेशन से नहीं चलेगी। इन ट्रेनों को ट्रैक के रख-रखाव व अन्य कारणों के चलते निरस्त किया जाएगा। ऐसे में समय रहते यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में बुकिंग करानी होगी। तभी तय दिन पर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने निरस्त ट्रेनों में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों की राशि लौटाना शुरू कर दी है लेकिन रेल काउंटर से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को काउंटर से ही राशि वापस मिलेगी।
ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त
- ट्रेन 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस 30 सितंबर, ट्रेन 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेचवैली एक्सप्रेस 30 सितंबर व एक अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 22125 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 30 सितंबर को व ट्रेन 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस दो अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 01317/01318 आमला जंक्शन-इटारसी-आमला जंक्शन मेमू विशेष ट्रेन 30 सितंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त है।
भोपाल के रास्ते झांसी व पुणे के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से पुणे के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जो बीना, विदिशा, नर्मदापुरम, इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी।
ट्रेन 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चार अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रति बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से रात 12.50 बजे चलकर शाम 5.30 बजे भोपाल और अगले दिन सुबह 11.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन पां अक्टूबर से 28 दिसंबर तक प्रति गुरुवार को पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे चलकर अगले दिन तड़के 4.50 बजे भोपाल और सुबह 9.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी।