Bhopal Railway News: फरवरी में भी चलेगी हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल' भोपाल स्टेशन पर रुकेगी
Bhopal Railway News:यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के भोपाल और इटारसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाती है।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sun, 22 Jan 2023 07:39:47 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Jan 2023 07:39:47 PM (IST)

Bhopal Railway News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हैदराबाद से जयपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन 07115 हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 24 फरवरी तक जारी रहेगा। इसी तरह वापसी ट्रेन 07116 जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस भी 26 फरवरी तक निरंतर चलती रहेगी। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के भोपाल और इटारसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाती है। इसलिए इसका लाभ भोपाल से सफर करने वाले यात्रियों को भी होगा। रेलवे के अनुसार यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए इसे फरवरी माह में भी चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके पूर्व रेलवे ने 07115 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस को 27 जनवरी और 07116 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस को 29 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया था।
यह रहेगी समय-सारिणी
ट्रेन 07115 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस हैदराबाद से हर शुक्रवार को रात 8.20 मिनट पर चलती है और शनिवार को दोपहर 1.55 पर भोपाल स्टेशन पर पहुुंचती है। यहां पर पांच मिनट का ठहराव लेकर रविवार को सुबह 5.25 पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। रास्ते में यह उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौढ़गढ़, भीलवाड़ा और अजमेर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलती है। इसी तरह ट्रेन 07116 जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल हर रविवार को दोपहर 3.20 पर जयपुर स्टेशन से चलती है और साेमवार सुबह 6.10 पर भोपाल स्टेशन पर पहुंचती है। यहां पर दस मिनट का ठहराव लेकर यह ट्रेन हैदराबाद की ओर प्रस्थान करती है। तीसरे दिन मंगलवार को यह तड़के तीन बजे हैदराबाद स्टेशन पर पहुंचती है।