Bhopal Railway News : जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस रात 8.15 पर जबलपुर से रवाना होकर रात दाे बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी
Bhopal Railway News : ट्रेन में सफर करने से पूर्व एनटीईएस या 139 पर ट्रेन की लाइव लोकेशन लेकर ही स्टेशन की ओर प्रस्थान करें।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sun, 22 Jan 2023 04:19:14 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Jan 2023 04:19:14 PM (IST)

Bhopal Railway News : भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चलेगी। इस कारण यह ट्रेन अगले सभी स्टेशनों पर लगभग ढाई से तीन घंटे की देरी से पहुंचेगी। देरी से चलने के कारण रानी कमलापति स्टेशन पर यह रात 2 बजे और भोपाल स्टेशन पर 2.15 बजे पहुंचने की संभावना है। देरी से पहुंचने के कारण इस ट्रेन में भोपाल से सफर करने वाले रेलयात्रियों को ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ सकता है। रेलवे के अनुसार शनिवार को हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए चली ट्रेन 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से दोपहर 1.10 पर जबलपुर स्टेशन पहुंची। इस कारण ट्रेन की साफ सफाई और मेंटेनेंस के चलते इसे ढाई घंटे री-शेड्यूल करने का निर्णय लिया गया। रेलवे ने रेल यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में सफर करने से पूर्व एनटीईएस या 139 पर ट्रेन की लाइव लोकेशन लेकर ही स्टेशन की ओर प्रस्थान करें।
9.35 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस
रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच हर शनिवार को चलने वाली 02186 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस 9.35 घंटे की देरी से रविवार को सुबह सात बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंची। शनिवार को ट्रेन को छह घंटे की देरी से शाम 6.30 बजे रवाना किया गया। ट्रेन शनिवार को ही रात 9.25 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचती है, लेकिन देर से चलने के कारण यह रविवार सुबह सात बजे भोपाल पहुंचनी। इसके कारण ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।