भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ट्रेनों में भी यात्रियों की आवाजाही बढ़ने लगी है। पिछले माह यानी फरवरी में 68 लाख रेल यात्रियों ने ट्रेन से सफर किया है। भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, बीना, गुना और संत हिरदाराम नगर समेत 92 स्टेशनों से इन्होंने सफर की शुरूआत की थी। ये 300 ट्रेनों में बैठकर अलग-अलग शहरों में गए थे। कोरोना की तीसरी लहर के नियंत्रण में आने के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले ये सर्वाधिक यात्री हैं।
इनमें से 51 लाख यात्रियों ने घर बैठे आनलाइन टिकट खरीदे थे। 17 लाख (16.98 लाख) ने रेलवे के काउंटरों से टिकट खरीदे थे। फरवरी माह में टिकट बिक्री से रेलवे विभाग को कुल 204.44 करोड़ की कमाई हुई है। इसमें से 51.36 करोड़ रुपये रेल काउंटरों से बेचे गए टिकटों से हुई है। यह कमाई भी कोरोना की तीसरी लहर के बाद सर्वाधिक है। यह राशि यात्री सुविधाओं पर खर्च की जा रही है।
भोपाल रेल मंडल:- कोरोना की तीसरी लहर के कारण कम होने के बाद ट्रेनों में ऐसे बढ़े यात्री व राजस्व
माह---------- यात्री----राजस्व----पार्सल लोडिंग---राजस्व
अक्टूबर 2021---14.83---50.17---39,548---1.24
नवंबर 2021---14.63---49.13---33,016---0.89
दिसंबर 2021---13.51---44.77---35,196---1.18
जनवरी 2022---13.56---33.88---38,867---1.34
फरवरी 2022---16.98---51.36---27,953---0.86
कुल---------73.51---229.31---1,74,580---5.51
नोट: यह आंकड़ा भोपाल रेल मंडल के रेल काउंटरों से हुई टिकट व पार्सल बुकिंग का है, जो आनलाइन बुक किए जाने वाले रेल टिकटों की तुलता में सिर्फ 25 फीसद है। 75 फीसद यात्री आनलाइन टिकट बुक कराते हैं। यात्री संख्या लाख में, राजस्व करोड़ रुपये में और पार्सल की मात्रा क्विंटल में है।
आनलाइन टिकट बुक कराने के फायदे - स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ती। पेट्रोल-डीजल पर होने वाला खर्च बचता है। यात्रा की योजना में बदलाव होने पर स्वयं टिकट कैंसिल करा सकते हैं।
आनलाइन टिकट बुक करने के नुकसान:- यदि वेटिंग का टिकट आनलाइन बुक कराया है जो ट्रेन के चलने से पहले तक कन्फर्म नहीं होता है तो वह स्वत: निरस्त हो जाता है। राशि खाते में प्राप्त होती है। फिर ट्रेन में सफर नहीं कर सकते।
स्टेशन से टिकट खरीदने के फायदे - वेटिंग का टिकट खरीदने पर यदि वह कन्फर्म नहीं होता है तब भी उस पर यात्रा कर सकते हैं। बेटिकट नहीं माने जाएंगे। जुर्माना नहीं लगेगा।
स्टेशन से टिकट खरीदने के नुकसान - यात्रा की योजना में बदलाव होने पर टिकट कैंसिल कराने स्टेशन जाना होता है। समय लगता है। पेट्रोल-डीजल पर खर्च भी आता है।