- भेजने वाले किसान व मंगवाने वाले कारोबारी की शिकायत पर वापस मंगवाई
- लेकिन तब तक हो चुके थे पांच दिन इसलिए हो गई खराब
Bhopal Railway News : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने पांचवे दिन रविवार को अहमदाबाद स्टेशन से लीची वापस मंगवा ली है, जो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उतार ली गई है। यह खराब हो चुकी है। इसमें फफूंद लग गई है। जिसे स्टार्टअप कारोबारी प्रतीक शर्मा ने रेलवे से लेने से इंकार कर दिया है। अब इसे नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। इसे पार्सल कार्यालय के गोदाम में रखा है। कारोबारी ने दावा किया है कि उसे 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है, जिसे पाने के लिए वह रेल दावा अधिकरण के सामने दावा करेंगे।
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर के किसान कृष्ण गोपाल सिंह ने सात जून को 205 किलोग्राम लीची कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए बुक की थी। आठ जून को रात 8.20 बजे ट्रेन स्टेशन पहुंची थी, तभी इसे उतारा जाना था जो कि चूक के कारण नहीं उतारी गई और यह अहमदाबाद स्टेशन पर पहुंच गई थी। किसान व कारोबारी ने रेलमंत्री को शिकायत की थी। जिसके बाद रेलवे ने लीची बुला ली है। रेलवे ने लीची नहीं उतारने के पीछे कई तरह तर्क दे चुका है।
यह है आगे की प्रक्रिया
कारोबारी के आवेदन के आधार पर रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक से लीची की जांच कराएगा। यदि वह पाता कि लीची खराब हो चुकी है तो उसकी कीमत का आकलन किया जाएगा। इसके बाद इसे नष्ट कराएगा। वहीं कारोबारी को क्षतिपूर्ति प्रमाण पत्र जारी करेगा। इसके आधार पर कारोबारी रेल दावा अधिकरण के सामने नुकसान की भरपाई के लिए दावा प्रस्तुत कर सकेंगे।
वर्जन
लीची पूरी तरह खराब हो चुकी थी, उसमें फफूंद भी लगी थी। मैंने लिखित आवेदन देकर लेने से मना कर दिया है। नुकसान के लिए दावा करुंगा।
- प्रतीक शर्मा, स्टार्टअप कारोबारी, भोपाल
लीची मंगवाने के बाद व्यापारी को सूचित किया था लेकिन उन्होंने खराब होने का कहकर लेने से इंकार कर दिया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- सूबेदार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, भोपाल रेल मंडल