Bhopal Railway News: (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल मंडल के भोपाल, रानी कमलापति व इटारसी से होकर गुजरने वाली नर्मदा एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की नौ ट्रेनें सोमवार से मदन महल स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी। ये ट्रेनें 16 मार्च तक उक्त स्टेशन पर नहीं ठहरेंगी। इनमें ट्रेन 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्स. शामिल है जो इंदौर से बिलासपुर के बीच चलती है। इसके अलावा ट्रेन 15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स., ट्रेन 12853 दुर्ग-भोपाल एक्स., ट्रेन 22191 इंदौर-जबलपुर एक्स., ट्रेन 12159 नागपुर-जबलपुर एक्स., ट्रेन 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्स., ट्रेन 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्स. भी नही ठहरेगी। वहीं रेलवे ने तीन और होली विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। एक ट्रेन के चलने की अवधि में विस्तार कर दिया है तो वहीं अप-डाउन की चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया है। यह निर्णय रेलवे ट्रैक के सुधार व नई पटरियों को पुरानी पटरियों से जोड़ने के काम के चलते लिया है।
हैदराबाद-गोरखपुर के बीच विशेष ट्रेन
- ट्रेन 02575 हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 18 व 25 मार्च को हैदराबाद स्टेशन से ररात 9.05 बजे चलकर, अगले दिन दोपहर 1.45 बजे भोपाल और तीसरे दिन सुबह 6.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन 02576 गोरखपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 20 व 27 मार्च को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.30 बजे चलकर रात 11 बजे भोपाल और अगले दिन दोपहर 15.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
- ट्रेन 01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जंक्शन होली विशेष ट्रेन 15 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे चलकर, अगले दिन तड़के 4.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन और रात 11.45 बजे मऊजंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 01010 मऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विशेष ट्रेन 17 मार्च को मऊ जंक्शन स्टेशन से शाम 4.55 बजे चलकर, अगले दिन दोपहर 2.10 बजे रानी कमलापति और तीसरे दिन तड़के 3.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाई
- ट्रेन 01665 रानी कमलापति से अगरतला विशेष ट्रेन 31 मार्च 2022 से 30 जून 2022 तक प्रत्येक गुरुवार व ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति विशेष्ा ट्रेन तीन अप्रैल से तीन जुलाई 2022 तक प्रत्येक रविवार चलाई जाएगी।
ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
- ट्रेन 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी व ट्रेन 11117/11118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्स. 14 से 17 मार्च तक दोनों दिशाओं से निरस्त रहेंगी।
- ट्रेन 11272 भोपाल-इटारसी एक्स. 14 से 16 मार्च तक व ट्रेन 11271 इटारसी-भोपाल एक्स. 15 से 17 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।