भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों में सामान्य रेल टिकट सेवा बहाल हो गई है। अब यात्रीगण इन ट्रेनों की सामान्य बोगियों के टिकट रेलवे स्टेशन के काउंटरों से खरीद सकते हैं। सामान्य टिकट रेलवे के यूटीएस मोबाइल एप पर भी उपलब्ध हैं। अभी तक इन ट्रेनों के सामान्य टिकट आरक्षण व्यवस्था के तहत खरीदने पड़ते थे। जून के अंत तक सभी 300 ट्रेनों में ये टिकट मिलने लगेंगे।
कोरोना महामारी के पहले ये टिकट रेलवे स्टेशन के काउंटर व मोबाइल एप से तुरंत मिल जाते थे। इनके लिए आरक्षण कराने की जरूरत नहीं थी। महामारी के बाद इन्हें आरक्षण व्यवस्था के तहत बेचा जाने लगा। ऐसा ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया था, जिसका नुकसान यात्रियों को हो रहा है। इन टिकटों को आरक्षण व्यवस्था के तहत बुक कराने के लिए रेल किराया के अतिरिक्त 15 रुपये चुकाने पड़ते हैं, जो आरक्षण शुल्क के नाम पर लिया जा रहा है। अब रेलवे इस व्यवस्था को धीरे-धीरे खत्म कर रहा है। 29 जून तक सभी ट्रेनों में सामान्य टिकट पुरानी व्यवस्था के तहत मिलने शुरू हो जाएंगे। अभी जिन 24 ट्रेनों में बगैर आरक्षण के रेल टिकट मिल रहे हैं, वे भोपाल से बनकर चलती हैं और दूसरे मंडलों से आकर यहां समाप्त होती हैं।
इन ट्रेनों में मिल रहे सामान्य (अनारक्षित) टिकट
11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्स., 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्स., 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्स., 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स., 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स., 12154 रानी कमलापति-एलटीटी एक्स., 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान ए भोपाल एक्स., 12197 भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्स., 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स., 13026 भोपाल-हावड़ा एक्स., 14814 भोपाल-जोधपुर एक्स., 14813 जोधपुर-भोपाल एक्स., 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्स., 19324 भोपाल-डाक्टर आंबेडकर नगर एक्स., 19323 डा आंबेडकर नगर-भोपाल एक्स., 19340 भोपाल-दाहोद एक्स., 19339 दाहोद-भोपाल एक्स., 19712 भोपाल-जयपुर एक्स., 19711 जयपुर-भोपाल एक्स., 22163 भोपाल-खजुराहो महामना सुपरफास्ट एक्स., 22164 खजुराहो-भोपाल महामना सुपरफास्ट एक्स., 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्स., 12183 भोपाल-जोधपुर एक्स., 12185 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के रेल टिकट मिलने लगेंगे।