भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल से बीना के बीच दो मेमू ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। इनमें से एक विशेष मेमू ट्रेन तो पहले से चल रही थी, लेकिन दूसरी साधारण मेमू ट्रेन 30 जून से शुरू हुई है। दोनों मेमू ट्रेनों की सेवा से हजारों अप-डाउनरों को फायदा हुआ है। इन्हें भोपाल से बीना के बीच सफर करने में आसानी हो गई है। दोनों ही स्टेशनों के बीच छह से अधिक स्टेशन हैं, मेमू ट्रेनें सभी पर ठहराव लेकर चल रही है।
बता दें कि दोनों ही स्टेशनों के बीच सैंकड़ों गांव हैं। बीना व विदिशा जैसे मुख्य शहर भी है। यहां के ज्यादातर किसान, मजदूर व नौकरी पेशा से जुड़े लोग राजधानी पर निर्भर है। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद मेमू समेत लोकल ट्रेनों के बंद होने के कारण इन्हें बहुत परेशान होना पड़ा था। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों ने तो निजी वाहनों से आना-जाना शुरू कर दिया था लेकिन किसान, मजदूरों की हालत खराब हो गई थी। इन्हें काम छोड़ना पड़ा था। अब लगभग सभी ट्रेनों का संचालन कोरोना महामारी के पहले की तरह हो गया है।
साधारण मेमू ट्रेन की सेवा
61633 भोपाल- बीना मेमू ट्रेन भोपाल स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे चलकर, 2.52 बजे सांची, दोपहर 3.04 बजे विदिशा, दोपहर 3.25 बजे गुलाबगंज, दोपहर 3.48 बजे गंजबासौदा, शाम 4.18 बजे मंडीबामोरा और शाम पांच बजे बीना पहुंच रही है।
- ट्रेन 61634 बीना-भोपाल मेमू बीना स्टेशन से सुबह 11.15 बजे चलकर, सुबह 11.32 बजे मंडीबामोरा, सुबह 11.56 गंजबासौदा, दोपहर 12.12 बजे गुलाबगंज, दोपहर 12.30 बजे विदिशा, दोपहर 12.42 बजे सांची, दाेपहर 13.40 बजे भोपाल स्टेशन पहुंच रही है। इस ट्रेन में दो ड्राइविंग मोटर कोच, छह ट्रेलर मोटर कोच सहित कुल आठ कोच लगे हुए हैं।
रेल काउंटरों पर बढ़ी साधारण टिकटों की बिक्री
साधारण टिकट सेवा के पूरी तरह बहाल होने के बाद भोपाल, रानी कमलापति समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर इनकी बिक्री बढ़ गई है। रेलवे द्वारा पूर्व की तरह इनके लिए अतिरिक्त काउंटर भी खेाले जा रहे हैं। ये अतिरिक्त काउंटर कोरोना महामारी के बाद से बंद कर दिए गए थे। यात्री काउंटरों के अलावा मोबाइल यूटीएस मोबाइल एप व आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों से भी खरीद सकते हैं।