भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर पांच पैसेंजर ट्रेनों का स्टापेज स्वीकृत होने से आसपास के छोटे स्टेशनों तक जाना आसान हो गया है। लेकिन अब भी कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जो यहां गुजरती तो हैं, पर रुकती नहीं हैं। यहां के संगठनों ने अब इसके स्टापेज के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ग्रीष्मकाल में बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। संगठनों का प्रयास है कि स्टापेज के आदेश जल्द जारी हो जाएं।
रेल प्रशासन ने स्थानीय संगठनों की मांग एवं रेल उपयोगकर्ता सलाहकार परिषद की मांग पर हाल ही में रेल प्रशासन ने दाहौद-भोपाल एक्सप्रेस, पंचवेली एक्सप्रेस, इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन एवं मदुरै-बीकानेर अनुवृत एक्सप्रेस का स्टापेज स्वीकृत किया है। ये ट्रेनें पुन: रुकने से यात्रियों की बरसों पुरानी मांग पूरी हो गई है। यह ट्रेनें मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित हो रही हैं। कम किराये में सफर होने से बड़ी संख्या में लोग इनका लाभ लेते हैं।
इन ट्रेनों का नहीं हो सका स्टापेज
रेल सुविधा संघर्ष समिति ने जिन प्रमुख ट्रेनों का स्टापेज मांगा है उनमें 20917 पुरी हमसफर एक्सप्रेस एवं 20846 बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है। समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी के अनुसार रेल प्रशासन ने दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस सहित जिन पांच ट्रेनों का स्टापेज स्वीकृत किया है वह तो पहले भी यहां रूकती थीं। कोराना काल में इनका स्टापेज बंद कर दिया गया था। पुरी हमसफर एक्सप्रेस का स्टापेज होने से बैरागढ़ से नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, भुबनेश्वर एवं पुरी आदि शहरों तक आना-जाना आसान हो जाएगा। वहीं बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रूकने से बीकानेर, जयपुर, कोटा, पुरी, दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर आदि जाने वालों को सुविधा होगी। संघर्ष समिति ने इस मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक एवं महाप्रबंधक मध्य रेलवे से मुलाकात करने का निर्णय लिया है।
इन पांच ट्रेनों का स्टापेज मिला
गाड़ी संख्या - गाड़ी का नाम
12969/70 कोयंबटूर-जयपुर एक्सप्रेस
19303/04 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस
19339/40 दाहौद-भोपाल एक्सप्रेस
19343/44 इंदौर-भंडारकुंड पंचवेली
22631/32 मदुरै-बीकानेर अनुवृत