Bhopal Railway News: भोपाल स्टेशन पर यात्रियों को मिली डिजिटल लाकर की सुविधा
यात्रियों को क्लाक रूम में पहले 24 घंटे के लिए 15 रुपए और अगले 24 घंटे के लिए 20 रुपए प्रति सामान देने होंगे। बड़े व छोटे लाकर में पहले 24 घंटे के लिए 20 रुपए प्रति सामान व अगले 24 घंटे के लिए 30 रुपए प्रति सामान चुकाने होंगे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 11 Oct 2022 10:42:27 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Oct 2022 10:42:27 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को डिजिटल लाकर की सुविधा मिल गई है। इस सुविधा की शुरुआत प्लेटफार्म-एक की ओर नए भवन के भू-तल पर सोमवार से कर दी है। यात्रियों को क्लाक रूम में पहले 24 घंटे के लिए 15 रुपए और अगले 24 घंटे के लिए 20 रुपए प्रति सामान देने होंगे। इसी तरह बड़े व छोटे लाकर में पहले 24 घंटे के लिए 20 रुपए प्रति सामान व अगले 24 घंटे के लिए 30 रुपए प्रति सामान चुकाने होंगे। लाकर की चाबी यात्री अपने पास रख सकेंगे।
उक्त लाकर सेवा का शुभारंभ करने वाले स्टेशन प्रबंधक एसएल मीना ने बताया कि रेलवे ने 10 वर्ष के लिए निजी भागीदारी के तहत निजी कंपनी के साथ यह सेवा शुरू की है। स्टेशन पर तीन तरह के लाकर हैं। डीसीआइ राजेश रैकवार ने बताया कि यात्रियों को उक्त सेवा के बारे में सभी प्लेटफार्मों पर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि उक्त सेवा से 10 वर्ष में रेलवे को एक करोड़ रुपये के राजस्व मिलने का अनुमान है, इस राशि से यात्री सुविधाओं का विस्तार करेंगे।
इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले की संख्या बढ़ाई
भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले की संख्या बढ़ा दी गई है। इन पर ठहराव लेकर चलने वाली ट्रेनों से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित होती है। जिसकी वजह से यात्रियों को मदद मिलती है, उन्हें बार—बार पूछताछ केंद्र पर जाने की जरुरत नहीं पड़ती है।
दिव्यांगों के लिए लगाए जाएंगे और बोर्ड
इधर, स्टेशन को दिव्यांगों के उपयोग के अनुकूल बनाने के लिए रेलवे लगातार कोशिशें कर रहा है। स्टेशन पर पूर्व से ही ब्रेल लिपि युक्त बोर्ड लगाए हैं, इनकी संख्या भी बढ़ाई जा रही है। नए भवनों को भी दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जा रहा है।