Bhopal Railway News : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। अहमदाबाद से सोमनाथ के बीच 30 जुलाई को दोनों दिशाओं से चलने वाली राजकोट एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इस ट्रेन को आंशिक रूप से निरस्त किया है। यह ट्रेन बाकी के स्टेशनों के बीच यथावत समय पर चलेगी। रेलवे ने यह निर्णय राजकोट रेल मंडल के सुरेंद्रनगर-राजकोट रेलखंड में नई रेल लाइनों को पुरानी लाइनों से जोड़ने के काम के चलते लिया है।
29 जुलाई को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर समाप्त की जाएगी। इस तरह 30 जुलाई को ट्रेन 11465 सोमनाथ एक्सप्रेस सोमनाथ स्टेशन की जगह अहमदाबाद स्टेशन से चलाई जाएगी। इस तरह ये दोनों ही ट्रेनें सोमनाथ से अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।
आज शाम को भोपाल से नहीं चलेगी जोधपुर एक्सप्रेस
भोपाल रेलवे स्टेशन से बुधवार शाम को जोधपुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को रद कर दिया है। ऐसा राई का बाग पैलेस स्टेशन यार्ड में जल भराव के कारण करना पड़ा है। कुछ और ट्रेनों को रद करना पड़ा है, हालांकि ये भोपाल से होकर गुजरने वाली नहीं है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस चलनी थी जिसे जलभराव के कारण रद कर दिया था। रैक नहीं होने के कारण बुधवार को भोपाल से चलने वाली जोधपुर एक्सप्रेस को रद करना पड़ा है।
चिंता न करें, पूरा मिलेगा किराया
जिन यात्रियों ने इस ट्रेन में टिकट बुक कराए थे रेलवे ने उन्हें एसएमएस भेजकर सूचना दे दी है। ऐसे यात्रियों को पूरा किराया भी वापस दिया जाएगा।
ऐसे वापस मिलेगा किराया
— जिन रेल यात्रियों ने आनलाइन माध्यमों से टिकट बुक कराए थे। ऐसे यात्रियों को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। ऐसे रेल यात्रियों को स्वत: ही किराया लौटा दिया जाएगा। यह किराया दो से लेकर सात कार्य दिवस के अंदर प्राप्त होगा।
— जिन यात्रियों ने रेलवे काउंटरों से टिकट बुक कराए थे, उन यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर जाना होगा और खरीदा गया टिकट दिखाना होगा। उन यात्रियों को भी किराया वापस मिलेगा।