Bhopal Railway News : भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। रतलाम मंडल में रेल लाइन दोहरीकरण के चलते भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन से होकर चलने वाली निरस्त की गई छह ट्रेनें शुक्रवार से नियमित हो जाएंगी। यह सभी ट्रेनें रेल लाइन दोहरीकरण के चलते निरस्त थीं। इसके अलावा भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली 21 से ज्यादा ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया था। यह सभी ट्रेनें शुक्रवार से अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से चलेंगी। कोटा और धनबाद मंडल में भी जिन गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था। वे आज से निर्धारित मार्ग से चलने लगेंगी। इससे लंबी दूरी के रेल यात्रियों को राहत होगी। वर्तमान में केवल लखनऊ मंडल में ही निर्माण कार्य चल रहा है। झांसी मंडल में निर्माण कार्य के चलते बदले हुए मार्ग से चल रहीं 17 ट्रेनें को पूर्व की तरह निर्धारित मार्ग से चलाया जा रहा हैं।
लखनऊ मंडल में चल रहे कार्य के कारण उत्तर भारत से आने वाली 12 ट्रेनें अभी बदले हुए मार्ग से चल रही हैं। 14 ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा रीशेड्यूल कर चलाया जा रहा है। 2 ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है और तीन ट्रेनों की गति नियंत्रित कर चलाई जा रही है। प्रमुख ट्रेनों में केवल भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस ही 26 फरवरी तक आंशिक निरस्त है।
19343 इंदौर-भंडारकुंड पेंचवैली एक्सप्रेस, 19344 भंडारकुंड-इंदौर पंचवैली एक्सप्रेस, 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस, 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस, 19323 डा. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस, 19324 भोपाल-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के नियमित हो जाने से इस ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले हजारों किसानों और ग्रामीणों को लाभ होगा। यह ट्रेनें भोपाल से इंदौर के बीच मौजूद ग्रामीण क्षेत्रों को आपस में जोड़ती हैं, जिनसे होकर फल और सब्जी का व्यापार करने वाले किसान भोपाल-इंदौर तक आते-जाते हैं।