Bhopal Railway News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल में संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के मध्य तीसरी रेल लाइन का कार्य चल रहा है। निशातपुरा डी केबिन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य के चलते निरस्त की ट्रेनों को संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट, ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है।
आंशिक निरस्त होने वाली ट्रेनों
ट्रेन 19323 डा. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 19324 भोपाल-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 13 जनवरी से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल- संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस 13 जनवरी से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस 15 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस 13 जनवरी से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 13 जनवरी से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 13 जनवरी से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।