भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार से दो दिन तक प्लेटफार्म पांच पर आएगी और यहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। इसके अलावा भी करीब 20 ट्रेनें बदले हुए प्लेटफार्म दो, तीन और पांच से होकर गुजरेगी। रेलवे ने यह निर्णय एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते भी लिया है। इस दिन प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस को प्लेटफार्म एक से प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। यह कार्यक्रम दोपहर में करीब 3:30 बजे होगा। इस कार्यक्रम के लिए रेलवे ने उक्त प्लेटफार्म पर ट्रेनों के परिचालन को बंद करने का निर्णय लिया है, ताकि वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ वाले कार्यक्रम की तैयारी की जा सके। इस तरह शुक्रवार से लेकर शनिवार कार्यक्रम समाप्त होने तक प्लेटफार्म एक पर आने से, यहां से शुरू होने और यहां समाप्त होने, इस प्लेटफार्म से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों को दो, तीन और पांच नंबर प्लेटफार्म से चलाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को इस प्लेटफार्म से होकर गुजरने वाली शताब्दी एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की 20 ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले रहेंगे। इसी तरह शनिवार को शताब्दी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें बदले हुए प्लेटफार्म से चलेगी।
भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह ने बताया कि यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे ने स्टेशन पर सतत अनाउंसमेंट की व्यवस्था की है। साथ ही इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले पर बार-बार ट्रेनों के गुजरने को लेकर जानकारी दी जाएगी। स्टेशन परिसर में भी यात्रियों को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
आज प्लेटफार्म दो से होकर चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो से होकर चलेगी व ट्रेन 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो पर समाप्त होगी।
आज प्लेटफार्म तीन से होकर चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन 18234 नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रे, 12137 पंजाब मेल, 12062 जबलपुर-रानीकमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22538 कुशी नगर एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर-तीन से होकर चलेगी।
आज प्लेटफार्म पांच से चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-पांच पर आएगी और ट्रेन 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस इसी प्लेटफार्म से रवाना होगी। ट्रेन 12154 रानीकमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर-पांच से छूटेगी।