Bhopal Railway News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। दीपावली व छठ पूजा पर भोपाल व हबीबगंज रेलवे स्टेशन से छह त्योहार स्पेशल ट्रेनें मिलेंगी। इनमें रेवांचल स्पेशल एक्सप्रेस तो हबीबगंज स्टेशन से ही बनकर चलेगी और रीवा तक जाएगी। इसकी शुरूआत एक नवंबर से होगी। यह दोनों दिशाओं में अलग-अलग तारीखों में चलेगी। दूसरे स्टेशनों से भी त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। कुछ की शुरूआत हो चुकी है और कुछ इसी सप्ताह शुरू होंगी। ये मंडल के भोपाल, हबीबगंज समेत दूसरे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। अप-डाउन की दस अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे। त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलने और अतिरिक्त कोच लगाने से रेल यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेंगी। अभी रोजाना की ट्रेनों में वेटिंग है कन्फर्म टिकट को लेकर मारामारी चल रही है। कुछ में तो वेटिंग के टिकट भी नहीं मिल रहे हैं।
ये त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
- ट्रेन 01657 हबीबगंज-रीवा त्यौहार स्पेशल एक, दो और तीन नवंबर को (तीन ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन हबीबगंज स्टेशन से रात 10.55 बजे चलकर, सुबह 9.30 बजे रीवा स्टेशन पहुचेगी।
- ट्रेन 01658 रीवा-हबीबगंज त्यौहार स्पेशल दो, तीन नवंबर को (दो ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन रीवा स्टेशन से सुबह 11बजे चलकर रात 8.10 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 01235 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल दो से 23 नवंबर तक प्रति मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से शाम 4.40 बजे चलकर, सुबह 8 बजे भोपाल और रात 11.55 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 01236 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल चार से 25 नवंबर तक प्रति गुरुवार को गोरखपुर स्टेशन से तड़के 4.15 बजे चलकर, रात 9.50 बजे भोपाल और अगले दिन दोपहर 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर, छह व 13 नवंबर को प्रतिदिन शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.30 बजे चलकर, रात 11 बजे भोपाल, रात 12.50 बजे इटारसी तीसरे दिन दोपहर 12 बजे एर्नाकुलम स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल एक, आठ और 15 नवंबर को प्रति सोमवार एर्नाकुलम स्टेशन से रात 11.55 बजे चलकर, अगले दिन दोपहर 12.30 बजे इटारसी, दोपहर 2.25 बजे भोपाल और तीसरे दिन 8.40 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इनमें लगेंगे अतिरिक्त कोच
- ट्रेन 02183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल में भोपाल स्टेशन से 30 नवंबर तक और ट्रेन 02184 प्रतापगढ़-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस में प्रतापगढ़ स्टेशन से 30 अक्टूबर से एक दिसंबर तक तक शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
- ट्रेन 02157 हबीबगंज-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल में हबीबगंज स्टेशन से तीन से 24 नवंबर तक और ट्रेन 02158 संतरागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल में संतरागाछी स्टेशन से चार से 25 नवंबर तक शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
- ट्रेन 02919 डा आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल में 30 अक्टूबर को और ट्रेन 02920 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा- डा आंबेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल में 31 अक्टूबर व एक नवंबर को शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
- ट्रेन 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल में 29 अक्टूबर को अतिरिक्त कोच लग चुका है। यह ट्रेन शनिवार मंडल से होकर गुजरेगी। ट्रेन 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल में एक नंवबर को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
- ट्रेन 09059 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल में 29 अक्टूबर को अतिरिक्त कोच लग चुका है। यह ट्रेन शनिवार मंडल से होकर गुजरेगी। ट्रेन 09060 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल में 31 अक्टूबर को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
यहा देखें टिकट कन्फर्म मिलेगा या नही
नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) या इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) के पोर्टल पर जाकर संबंधित ट्रेन में बर्थ की स्थिति देखी जा सकती है। इस आधार पर बुकिंग कराने में आसानी होती है।
ऐसे बुक कराएं टिकट
आइआरसीटीसी के पोर्टल पर जाकर आलाइन टिकट खरीद सकते हैं। रेलवे स्टेशन के काउंटरों से भी टिकट खरीद सकते हैं।
जुर्माने से ऐसे बचे
आनलाइन खरीदा गया ई-टिकट कन्फर्म न हुआ हो तो उस पर यात्रा न करें। वह मान्य नहीं होगा, जुर्माना भरना पड़ सकता है।
ऐसा कर सकते हैं
यदि स्टेशन के काउंटर से टिकट खरीदा है और वह कन्फर्म नहीं हुआ है और चार्ट बन चुका है तो ऐसे टिकट पर यात्रा कर सकते हैं। जुर्माना भरने से बच जाएंगे।