Bhopal Railway News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की छह ट्रेनें एक हफ्ते तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। 12 ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। इनमें से निरस्त रहने वाली ट्रेनें तो भोपाल से ही बनकर चलती हैं। बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में 50 प्रतिशत बीना के रास्ते चलती थी जो भोपाल, इटारसी व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गुजरेंगी। ट्रेनों को निरस्त करने व बदले मार्ग से चलाने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। ये यात्री पहले ही परेशान हैं, क्योंकि ट्रेनों में दबाव है। कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। बाकी ट्रेनों में वेटिंग है। रेलवे ने इन ट्रेनों को जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड में तीसरी रेल लाइन के काम के चलते निरस्त व बदले मार्ग से चलने का निर्णय लिया है। इसके पहले बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन जोड़ने के काम के चलते दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त करने व बदले मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
- ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स., दो से तीन सितंबर तक
- ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्स., तीन से चार सितंबर तक
- ट्रेन 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल एक्स., दो से तीन सितंबर तक
- ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स., एक से तीन सितंबर तक
- ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्स., दो से चार सितंबर तक
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
- तीन सितंबर को ट्रेन 02185/02186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्स. इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
- दो सितंबर को ट्रेन 11704 डॉ आंबेडकर नगर-रीवा एक्स. संत हिरदराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
- दो सितंबर को ट्रेन 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्स. बदले मार्ग जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलेगी।
- तीन सिंतबर को ट्रेन 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्स. भोपाल-इटारसी होकर जाएगी।
- एक से तीन सितंबर तक ट्रेन 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्स. संत हिरदा रामनगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
- एक सितंबर को ट्रेन 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्स. कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदा रामनगर होकर जाएगी।
- एक व दो सितंबर को ट्रेन 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदा रामनगर होकर चलेगी।
- दो व तीन सितंबर को ट्रेन 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्स. संत हिरदा रामनगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
- दो सितंबर को 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्स. संत हिरदराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
100 प्रतिशत किराया मिलेगा
- इन ट्रेनों के आनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को कहीं जाने की जरूरत नही हैं। इन्हें स्वत: ही किराये की 100 प्रतिशत राशि लौटाई जा रही है।
- इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने रेल काउंटरों से टिकट खरीदे थे, उन्हें स्टेशन पर जाकर किराया मांगना होगा। उन्हें भी 100 प्रतिशत किराया मिलेगा।