Bhopal Railway News : भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन रेलखंड पर चल रहे दूसरी रेल लाइन बिछाए जाने के कार्य के चलते कड़छा-बड़लई स्टेशनों के बीच पटरी जोड़ने का काम किया जाना है। इस कारण भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन से होकर चलने वाली छह गाड़ियां आंशिक रूप से अलग अलग तिथियों में निरस्त रहेंगी। बता दें कि पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में दूसरी रेल लाइन बिछाए जाने का काम चल रहा है। रेलवे के अनुसार इस काम के पूरा होते ही इस रूट पर मालगाड़ियों की गति बढ़ेगी। जिससे सामान तेज गति से पहुंचाया जा सकेगा। वहीं मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों की गति बढ़ने से यात्रियों का कीमती समय बचेगा।
1. ट्रेन 11703 रीवा-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर जाकर समाप्त होगी। यह ट्रेन 10 से 23 फरवरी के बीच उज्जैन से डा. अंबेडकर नगर के बीच निरस्त रहेगी।
2. ट्रेन 11704 डा. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से ये शुरू होगी। यह ट्रेन 10 से 23 फरवरी के बीच डा. अंबेडकर नगर से उज्जैन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
3. ट्रेन 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर पर जाकर समाप्त होगी। यह ट्रेन 18 से 22 फरवरी के बीच मक्सी से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
4. ट्रेन 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से शुरू होगी। यह ट्रेन 19 से 23 फरवरी के बीच इंदौर से मक्सी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
5. ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर जाकर समाप्त होगी। यह ट्रेन 18 से 22 फरवरी के बीच उज्जैन से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
6. ट्रेन 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर जाकर समाप्त होगी। यह ट्रेन 19 से 23 फरवरी के बीच इंदौर से उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।