- ट्रेन संख्या 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर, छह व 13 नवंबर को प्रतिदिन शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.30 बजे चलकर, रात 11 बजे भोपाल, रात 12.50 बजे इटारसी तीसरे दिन दोपहर 12 बजे एर्नाकुलम स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल एक, आठ और 15 नवंबर को प्रति सोमवार को एर्नाकुलम स्टेशन से रात 11.55 बजे चलकर, अगले दिन दोपहर 12.30 बजे इटारसी, दोपहर 2.25 बजे भोपाल और तीसरे दिन 8.40 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, पांच सामान्य श्रेणी और दो एसएलआरडी सहित 23 कोच होंगे। यह ट्रेन रास्ते में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगल, नेल्लोर, गुडूर, पेराम्बूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुपुर, कोयम्बटूर, पालक्कड़ जंक्शन, त्रिसूर एवं अलुआ स्टेशनों पर रुकेगी।
अप-डाउन की इन 10 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
- ट्रेन 02183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल में भोपाल स्टेशन से 30 नवंबर तक और ट्रेन 02184 प्रतापगढ़-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस में प्रतापगढ़ स्टेशन से 30 अक्टूबर से एक दिसंबर तक तक शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
- ट्रेन 02157 हबीबगंज-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल में हबीबगंज स्टेशन से तीन से 24 नवंबर तक और ट्रेन 02158 संतरागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल में संतरागाछी स्टेशन से चार से 25 नवंबर तक शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
- ट्रेन 02919 डा आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल में 30 अक्टूबर को और ट्रेन 02920 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा- डा आंबेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल में 31 अक्टूबर व एक नवंबर को शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
- ट्रेन 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल में 29 अक्टूबर को और ट्रेन 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल में एक नंवबर को शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
- ट्रेन 09059 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल में 29 अक्टूबर को और ट्रेन 09060 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल में 31 अक्टूबर को शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।