भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कामाख्या के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह साप्ताहिक होगी। इसकी शुरुआत दो जून से होगी। यह दो जुलाई तक चलेगी, जो होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलियत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर ठहराव लेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल दो से 30 जून तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे चलकर, शाम 4.28 बजे होशंगाबाद, शाम 5.05 बजे इटारसी और तीसरे दिन तगड़े 4.30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01664 कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चार जून से दो जुलाई तक प्रति शनिवार को कामाख्या स्टेशन से तड़के 7.35 बजे चलकर, अगले दिन दोपहर 2.40 बजे इटारसी, दोपहर 3.08 बजे होशंगाबाद और 4.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, एक द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, तीन तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार, एक एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
भोपाल-जोधपुर एक्स. 12 दिन तक रद
उधर, भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जून माह में 12 दिन तक रद रहेगी। ट्रेन संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 से 22 जून तक (12 ट्रिप) व ट्रेन 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 12 से 23 जून तक (12 ट्रिप) निरस्त रहेगी। वहीं जून माह में चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। पटरी जोड़ने व ट्रैक से जुड़े अन्य सुधार कार्यों के चलते यह निर्णय लिया है। ये काम उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खंड पर खरियाखान गढ़-पीपर रोड स्टेशनों के बीच होंगे। भोपाल-बिलासपुर, रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस व बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्स. समेत अप-डाउन की आठ ट्रेनों को निरस्त रखने की अवधि और बढ़ा दी गई है।